हरिद्वार समाचार- श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने भूपतवाला क्षेत्र में कुंभ कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। प्रैस का जारी बयान में उन्होंने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में एक माह से भी कम समय रह गया है। लेकिन संत बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला में अभी तक कुंभ कार्य शुरू नहीं हुए हैं। जो कि बेहद दुर्भाग्यूपर्ण है। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवर, मठ, मंदिर, अखाड़ों व घाटों के सौन्दर्यकरण का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भूपतवाला संत बाहुल्य क्षेत्र है। धर्मनगरी में सर्वाधिक आश्रम व धार्मिक संस्थान इसी क्षेत्र में स्थित हैं। कांवड़ मेला हो या कुंभ मेला यात्रीयों व श्रद्धालुओं का दबाव इसी क्षेत्र में सर्वाधिक होता है। कुंभ मेला शुरू होने वाला है। देश भर से लाखों श्रद्धालु व संत भूपतवाला क्षेत्र के आश्रमों में पहुंचेंगे। लेकिन कार्यो की जो गति है। उसे देखकर नहीं लगता कि समय पर काम पूरे हो पाएंगे। यदि समय पर विकास कार्य पूरे नहीं हो पाए तो कंुभ मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले संत महापुरूषों व भक्तों को अखाड़ों, आश्रमों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संत समाज अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य ही अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। सरकारी स्तर पर होने वाले इन कार्यो के पूरे नहीं होने से वर्तमान में भी भारी असुविधाओं का सामना लोगों का करना पड़ रहा है। कुंभ शुरू होने तक यदि कार्य पूरे नहीं हुए तो कठिनाईयों में और इजाफा होना तय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेला प्रशासन युद्ध स्तर पर कुंभ कार्यो को पूरा कराए। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कार्यो की माॅनिटरिंग करें। जिससे कंुभ के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस दौरान आह्वान अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरी, थानापति महंत शंकरपुरी, महंत रविगिरी, महंत रामगिरी, महंत गोपाल गिरी, महंत कर्णगिरी आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *