हरिद्वार समाचार- शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निरंजनी अखाड़े पहुंचकर संत महापुरूषों से आशीर्वाद लेंगे। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के स्वागत की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का संत महापुरूषों के प्रति हमेशा ही विशेष श्रद्धाभाव रहा है। उनके नेतृत्व में भाजपा नित नयी सफलताएं अर्जित कर रही है। अखाड़े में उनके आगमन पर फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत करने के साथ सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष अपना आशीर्वाद प्रदान कर कुंभ मेले पर भी चर्चा करेंगे। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जिसे सकुशल व भव्य रूप से संपन्न कराने में केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक दिनरात मेहनत कर रहे हैं। संतों व सरकार के सम्मिलित प्रयासों से कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि देश विदेश से लोग पुण्य प्राप्ति के लिए कुंभ में गंगा स्नान हेतु हरिद्वार आते हैं। करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराना एक चुनौती भरा कार्य है। संतों व मेला प्रशासन के आपसी समन्वय से ही कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। भाजपा सरकार ने संतों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज कुंभ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया है। आशा है कि हरिद्वार कुंभ मेला भी भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। इस दौरान श्रीमहंत लखन गिरी, महंत डोंगर गिरी, महंत मनीष भारती, महंत अंबिका पुरी, स्वामी रघुवन, स्वामी मधुरवन, स्वामी आलोक गिरी, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, स्वामी रविवन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *