हरिद्वार

थाना खानपुर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 11.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम हस्तमौली के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दूरस्थ जंगल होने के कारण मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनके बारे में जानकारी की जा रही है मौके से 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा लगभग 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया व कच्ची शराब बनाने हेतु उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए ।
पुलिस टीम-संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुरए ैप् नवीन चैहान चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर,
ैप् विकास रावत, कां अजीत ,कां कुलदीप
———————————————
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण व बरामद की गयी अवैध शराब .आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा चुनाव में आचार चुनाव संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के दिशा निर्दंश में दिनांक 11-02-2022 को मुखबिर की सूचना पर रानीपुर पुलिस और सी0आई0यू0 हरिद्वार द्वारा मकान संख्याः 1007 टाईप-2 सैक्टर 3 बी0एच0ई0एल0 से कुल 74 पेटी शराब उत्तराखण्ड मार्का बरामद करने में सफलता प्राप्त की अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदा माल
1- रायल स्टेग- 08 पेटी (बोतल) 3 पेटी (हाफ) 2 पेटी (क्वाटर)
2-आफिसर चावईस – 06 पेटी (बोतल) 21 पेटी (क्वाटर)
3-8 पीएम- 12 पेटी (बोतल)
4-पिकनिक- 22 पेटी (क्वाटर)
पुलिस टीम-
1-श्री हिमेन्द्र सिंह नेगी क्षेत्राधिकारी सदर
2-निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक रानीपुर
3-निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार
4-उ0नि0 रणजीत तोमर सी0आई0यू0 हरिद्वार
5-व0उ0नि0 अनिरूद् ब्यास रानीपुर
6-कां0 सोहन राणा रानीपुर
7-कां0 हर्ष जोशी रानीपुर
8-कां0 सचिन अहलावत रानीपुर
9-चालक दलबीर भण्डारी रानीपुर
10-कां0 अजय कुमार सी0आई0यू0 हरिद्वार।
11-कां0 विवेक यादव, सी0आई0यू0 हरिद्वार।
12-कां0 नरेन्द्र सी0आई0यू0 हरिद्वार।
———————————————–
कनखल-दिनांक 11.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ब्रहमबिहार कनखल निशान्त उर्फ विशु पुत्र देव प्रताप शर्मा निवासी ब्रहमबिहार फेस-02 लाटोवाली कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा अपने वाहन संख्या यू0के0-ए0ए0-9532 होण्डा कार से 91 पव्वे अंगे्रजी शराब राॅयल स्टेग परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनांक 11.02.2022 को साजिद पुत्र साहिद निवासी शान्तरशाह दौलतपुर जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि रितिक पुत्र तेलुराम निवासी शान्तरशाह दौलतपुर जिला हरिद्वार द्वारा वादी के पुत्र साद व भाई सहजाद के साथ मारपीट करना, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 11.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हद्दीपुर मैन रोड के पास अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम झिडियान भगवानपुर हरिद्वार द्वारा 48 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी-दिनांक 11.02.2022 को शेर पाल अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान ब्रहमपुर रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि लियाकत पुत्र इमाम बख्स निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए नफीस पुत्र सलीम निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए कुरबान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए मीर जहाॅ पत्नी अज्ञात निवासी मुल्ला वाली गली इमली रोड रूडकी जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गंगनहर -दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मौहल्ला जमाहिदपुरा से इमरान पुत्र स्व0 मुर्तजा निवासी रामपुर कोत0 गंगनहर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 88 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया । उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत कियागया।
लक्सर-दिनांक 11.02.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी लक्सर हरिद्वार हुकुम पुत्र तुंगल सिंह निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, जेनेश्वर पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, पोपिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, पोपीन, राहुल, शोभित पुत्रगण आत्माराम निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, चन्द्रपाल पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करना।
2-दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रेलवे फाटक के पास रायसी 1. राहुल कश्यप पुत्र श्याम सिंह 2. अर्जुन कश्यप पुत्र तारा चंद निवासीगण ग्राम शिवपुरी उर्फ सीपरी लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग आबकारी अधि0 ग्राम केहड़ा से पाल सिंह पुत्र छितर सिंह निवासी केहडा कोत0 लक्सर हरिद्वार के घर से 08 पेटी अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का 384 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 11.02.2022 को पंकज कुमार पंजियारा पुत्र बसन्त पंजियारा निवासी मकवा थाना असरगंज जिला मुगेर बिहार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को फोन कर अपना कोरियर आने की बात कहकर एटीएम डिटेल लेकर ओ0पी0डी0 भेजकर वादी के एच0डी0एफ0सी0 बैंक खाते से कुल 02 लाख रूपये धोखाधडी कर निकाल लिये। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *