हरिद्वार-
थाना पथरी पुलिस द्वारा 01 किलो 500 ग्राम चरस 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदः-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 11.02.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु थानाध्यक्ष पथरी द्वारा टीमों का गठन कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया, तो दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुर्गागढ़ तिराहे के पास में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इस्तियाक पुत्र महताब निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम चरस बरामद करते हुए अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी जनपद हरिद्वार पर मु0अ0सं0-93/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज किया गया ! तथा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहदेवपुर खेड़ा के पास 01 नफर अभियुक्त सरजीत सिहं उर्फ सोनी पुत्र स्व0 जसवन्त सिहं निवासी ग्राम सहदेवपुर खेड़ा थाना पथरी हरिद्वार तस्करी करते हुये उसके कब्जे 100 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गयी, अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसके विरूद्ध थाना पथरी पर मु0अ0सं0-94/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त की तलाश की जा रही है!
नाम पता अभियुक्त गण व बरामदगी का विवरण’
1- अभियुक्त इस्तियाक उपरोक्त के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम चरस व मो0सा0 न्ज्ञ08ल्3742 हिरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस बरामद !
2- सरजीत सिहं उर्फ सोनी उपरोक्त 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद !
’नाम पता अभियुक्त गण’
1- इस्तियाक पुत्र महताब निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ’(गिरफ्तार)’ !
2- सरजीत सिहं उर्फ सोनी पुत्र स्व0 जसवन्त सिहं निवासी ग्राम सहदेवपुर खेड़ा थाना पथरी हरिद्वार ! ’(फरार)’
’पुलिस टीम का विवरण’
1-एस0ओ0 रविन्द्र कुमार
2- उ0नि0 सुधांशु कौशिक
3- उ0नि0 राजेन्द्र पंवार
4- उ0नि0 प्रीति नेगी
5-का0 174 राजाराम
6-का0 224 सुशील
7- का0 723 सन्दीप राणा
8- का0 534 राकेश नेगी
9- का0 241 मनीष

———————————————-

कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार आला नकब के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में रात्रि 10-11/02/2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की नियत से रात्रि में आला नकब के साथ घूम रहे एक अभियुक्त करन को धारा 41/109 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार करते हुए जिसके विरूद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 119/22 धारा 41/109 सीआरपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त-करन पुत्र मंगल निवासी ठोकर नंबर 10 झुग्गी झोपड़ी नियर चंडी चैक हरिद्वार ।
बरामदगी -आला नकब अधजली मोमबत्ती माचिस
पुलिस टीम-1-कांस्टेबल 674 जसवीर,2-कांस्टेबल 1313 कृष्णा
——————————————
थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद मे नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना बहादराबाद के नेतृत्व मे नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणो को नशे के कारोबार पर अकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम मे दिनाक 09.02.2022 को कस्बा बहादराबाद चैकी के पास से अभि0 सजीव सिगल पुत्र सुभाषचन्द निवासी मौहल्ला पीपलोतला कैराना थाना कैराना शामली उत्तर प्रदेश को स्कूटर नम्बर न्च्.10.।.4359 मे देशी शराब पिकनिक मार्का की 144 पव्वे सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्व थाना बहादराबाद मे मु0अ0स0 112/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पजीकृत किया गया है।
नाम पुलिस पार्टी-1- का0 1150 सुनिल चैहान,2-का0 564 बलबीर सिह
नाम पता-अभियुक्त-सजीव सिगल पुत्र सुभाषचन्द निवासी मौहल्ला पीपलोतला कैराना थाना कैराना शामली उत्तर प्रदेश ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 87/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना बहादराबाद
2-मु0अ0स0 112/2017 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना बहादराबाद
3-मु0अ0स0 112/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना बहादराबाद
बरामदगी-
1-144 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
2-स्कूटर न्च्.10.।.4359
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा की गयी जिला बदर की कार्यवाही -आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत गुंडा अधिनियम के तहत 04 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अभियान के अंतर्गत दिनांक 11.02.2022 को ’कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त जो पूर्व मे आपराधिक गतिविधियों के कारण कई बार जेल जा चुके है तथा शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव के माहौल को प्रभावित कर सकते हैं। जिस कारण माननीय न्यायालय के आदेशानुसार निम्न अभियुक्तगण को तड़ीपार (जिला बदर)करते हुऐ आगामी 01 माह के लिए जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया।
नाम पता जिला बदर अभियुक्त’
1.अब्दुल्ला पुत्र इरफान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की।
2. मोहित उर्फ मोघा पुत्र स्वर्गीय तेजपाल निवासी टोडा कल्याणपुर रुड़की।
3. रियासत पुत्र आबाद निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की हरिद्वार।
4. जगदीश उर्फ जोधा पुत्र स्वर्गीय तेजपाल निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की।
……………………………………………………………………
सिड़कुल-दिनांक 10.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग डैन्सो चैक के पास से मुकुल कुमार उर्फ टिंकू पुत्र हरीश कुमार निवासी हरी सिंह चैक वेसवाल रोड़ थाना नूरवाला पानीपत हरियाणा हाल रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार
के कब्जे से 01 अद्द चाकू नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मेंथाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनांक 10.02.2022 को रितिक सैनी पुत्र श्यामवीर सैनी निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि 01-शहजाद पुत्र शहीद 02-वसीम पुत्र भूरा निवासी गण शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार व 01 अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात अभि0 गणो द्वारा वादी की फसल को नुकसान पहुॅचाना व वादी के साथ गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी देना तथा दुकान मे तोडफोड किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 10.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग कलियर चैक से तिरछा पुल की तरफ से हसीन पुत्र नसीर निवासी इमाम साहब रोड कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 2.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी -दिनांक 10.02.2022 को पंकज जिन्दल पुत्र स्व0 श्री वी0के0 जिन्दल निवासी 160/03 सोनालीपुरम कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दलीप मो0नम्बर-7500059683 का धारक से वादी को गाली गलौच करते हुये पैसो की माॅग करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर -दिनांक 10.02.2022 को सौरभ कौशिक अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान लाठरदेवा झबरेडा जनपद हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी किमौहम्मद हसन पुत्र इब्राहिम निवासी गली-06 ग्रीन पार्क कालोनी कोत0 गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर-दिनांक 10.02.2022 को मेघराज पुत्र रधुवीर सिह निवासी ग्राम जसपुर रणजीतपुर कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 01-अमन पुत्र संजय सैनी निवासी ग्राम बाडीटीप कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार 02-अजीत पुत्र श्याम लाल निवासी रणजीतपुर लक्सर जनपद हरिद्वार व 04 अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात द्वारा एक राय होकर वादी के पुत्र के साथ गाली गालौच कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 10.02.2022 को सुरेन्द्र सिह कुवंर अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप सस्थान हिमालयन रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 01-गौरव उर्फ मोनू पुत्र नाथीराम 02-राजीव त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी गण ग्राम बेडकी सैदाबाद थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार द्वारा ताशीपुर मे एम0एस0 अम्बिका अगर के सामने से 01 के0वी0 एक्स,एल,पी0ई0 केबिल लम्बाई लगभग 50 मीटर चोरी करना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 10.02.2022 को मेसा पुत्र मीर हसन उर्फ गबल निवासी ग्राम मुण्डलाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 01-बबीन पुत्र रकमा कश्यप 02-ठाकुर पुत्र मंगल 03-राजवीर पुत्र मंगल 04-ब्रहमजीत पुत्र ओमचन्द कश्यप 05-राहुल पुत्र पीतम 06-बबलू पुत्र स्व नसीब सिह समस्त निवासी ग्राम मुण्डलाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए बबीन द्वारा स्वयं को एक कम्पनी का कर्मचारी बताकर धोखाधडी करते हुये कम्पनी के फर्जी एव कूट रचित दस्तावेज बनाकर उनका असली रूप मे प्रयोग करते हुय छल एवं कपटपूर्वक आशय से वादी तथा खालिदा अमजद की बहन, वादी की बहन, शमीम पुत्र मीर हसन व अन्य से धनराशी हडप लेना तथा द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा-दिनांक 10.02.2022 को सन्दीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि रविन्द्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम भगतोवाली थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए शावेज अहमद पुत्र जुबैर निवासी कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारएजयवीर पुत्र नौबत सिह निवासी सठौली थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
भगवानपुर -दिनांक 10.02.2022 को पत्नी आस मौहम्मद पुत्री नानू निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैसवाल भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि आस मौहम्मद पुत्र फातली 2.फातली 3.शमशीदा पत्नी फातली 4. नईम पुत्र फातली निवासीगण मच्छर हेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना दहेज में 10 लाख रूपये की मांग करना व आस मौहम्मद द्वारा वादिया को तीन तलाक बोलकर तलाक दिया गया। उक्त सम्बन्धमें थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 10.02.2022 को आशीष कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान रायपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि दीपक कुमार पुत्र राजेश सैनी निवासी किशनपुर जमालपुर भगवानपुर हरिद्वार,अलीम पुत्र मीर आलम निवासी ग्राम चाचक सिकंदरपुर भगवानपुर हरिद्वार, पत्नी नोमान निवासी ग्राम चाचक सिकंदरपुर भगवानपुर हरिद्वार,जुबेर पुत्र इस्लाम निवासी ग्र्राम चाचक सिकंदरपुर प्रवेज पुत्र मुस्ताक निवासी सिकंदरपुर भगवानपुर हरिद्वार ,असलम राणा पुत्र फिरोज राणा निवासी सिकंदरपुर भगवानपुर हरिद्वार, शिवराज पुत्र ठगन सिंह निवासी ग्राम धीरमाजरा भगवानपुर हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बुग्गावाल-दिनांक 10.02.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने थाना बुग्गावाला पर सूचना दी कि जगपाल पुत्र हरिद्धवारी निवासी मजाहिदपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *