हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार के बीसीए के छात्रों ने कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर, लैसडाउन में टीप एन टॉप, भुल्ला लेक, संतोषी माता मंदिर, चर्च आदि का भ्रमण किया। छात्र छात्राओं ने लैंसडोन में घूमकर प्रकृति का आनन्द लिया। सभी छात्र इस टूर को लेकर उत्साहित नजर आये।
इस भ्रमण में छात्रों के साथ श्री उमराव सिंह, अकांक्षा चौहान, पूजा चौहान, अश्विनी सिंह, अशोक कोठियाल आदि शिक्षक भी शामिल रहे।