हरिद्वार समाचार-महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर आज कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आईजी मेला संजय गुंज्याल के साथ कुंभ मेला क्षेत्र एवं अखाड़ों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहले मायापुर स्थित श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े में पहुंचे। यहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षण श्रीमहंत हरी गिरी महाराज से मुलाकात की। कुंभ कार्यों व अखाड़ों की समस्या पर चर्चा की। इसके बाद इन संतजनों के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत व आईजी कुंभ अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, निर्मल अखाड़ा की छावनी का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि से संबंधित जानकारी लेकर समस्याओं को दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इसी क्रम में उन्होंने श्री जूना अखाड़े का भी भ्रमण किया। निरंजनी अखाड़े की छावनी में भी पहुंचकर निर्माण व विकास कार्यों की जानकारी व समस्याओं को जानकर निराकरण का निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों ने संतों के साथ एस एमजेएनपीजी कालेज परिसर में छावनी बनाने के कार्य के प्रगति को जाना। यहां से निकलकर गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैंप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुंभ एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, महंत जसविंदर सिंह कोठारिया, महंत बाबू सिंह सहित , श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा ,आह्वान अखाड़ा आदि के संत भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *