हरिद्वार-
थाना खानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः .थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14.02.22 को ग्राम गिद्दावाली में देर रात्रि दो पक्षों के झगड़े में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति को गोली मार दी गई थी जिसमें एक व्यक्ति अजीत कुमार घायल हो गया था जिसका उपचार एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है जिसके संबंध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया उपरोक्त घटना को अंजाम देकर फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा पता रसी, सुराग रस्सी करते हुए अभियुक्त गण की धरपकड़ हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयास से दिनांक 16.02.22 को फरार मुख्य अभियुक्त विशाल पुत्र प्रीतम निवासी गिद्दा वाली जिसके द्वारा गोली चलाई गई थी को माजरी तिराहा से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी टीम-संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुरए ैप् नवीन चैहान चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर, ैप् विकास रावत, कां अनिल ,कां गोविंद ,कां कुलदीप।
———————————————–
थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा बरामद किया गया गौ मांस: . -श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण गोकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक ’17.02.2022 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुफरान पुत्र जुल्फिकार निवासी शेख पूरी घोड़े वाला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को मोटरसाइकिल पर 90 किलो गौ मांस ले जाते हुए पकड़ा गया पकड़े गए अभियुक्त द्वारा उक्त गौ मांस को मन्ना उर्फ मुनव्वर के यहां पर बेचने ले जाते समय पकड़ा जाना बताया थाना कलियर पुलिस द्वारा नियमानुसार आव आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना कलियर पर मु0 अ0 सं0 115/2022 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम कायम किया गया। बरामदा मांस में से मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा सैंपल लेकर शेष गौ मांस का डिस्पोजल कराया गया।
’गिरफ्तार अभियुक्त-
गुफरान पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपूरी घोड़े वाला थाना बहादराबाद ।
बरामदगी
1. 90 किलोग्राम गौमांस 2.मोटरसाइकिल न्ज्ञ 17 छ9082 सुपर स्प्लेंडर

पुलिस टीम थाना पिरान कलियर
1. धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
2.उ 0 नि 0 गिरीश चंद
3. का 0 712 रविंदर बालियान
4.का 0 1333 सुबोध कुमार
5.का0 430 अरविंद कुमार
6.139 देवी प्रसाद

———————————————-
थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः .दिनांक 16.02.22 को वादी वंशीलाल पुत्र राजेन्द्र लाल नि0 सहदेवपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार के द्वारा तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 117/22 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 120 नग (सरिया के टुकडे) चोरी किये गये बरामद किया व पुलिस कब्जे में लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त –
1-फरमान पुत्र रमजानी निवासी ग्राम मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल थाना कलियर जिला हरिद्वार
बरामदगी-
1. सरिया के 120 टुकड़े
2.एक मो0सा0 हीरो सूपर स्पलैण्डर न्ज्ञ17.5950 बरंग काला चोरी में प्रयुक्त की गई।
———————————————-

कनखल- दिनांक 16.02.2022 को मुनेश सिंह पुत्र जल सिंह नि0 ग्राम टिकमपुर लक्सर हरिद्वार ने थाना कनखल पर सूचना दी कि नरेश शर्मा व अन्य द्वारा वादी का रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर – दिनांक 16.02.2022 को पुत्री सलमान निवासी दादूपुर सलेमपुर कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि 01-सलमान पुत्र शमीम 02-गुडडो पत्नी शमीम 03-शमा पत्नी शाहरूख 04-शाहरूख पुत्र जाकिर समस्त निवासी गण संजय तिरूपति कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर कोत0 रानीपुर जनपद हरिद्वार 05-हाजी रफीक पुत्र फारूख निवासी कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ शाररिक व मानसिक उत्पीडन कर दहेज की माॅग की गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी – दिनांक 16.02.2022 को सुरेन्द्र सिंह कुवर अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान हिमालयन रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि इन्द्रा देवी पत्नी पीरू सिंह नि0 हरिजन बस्ती मोहनपुरा रूडकी हरिद्वारए प्रकाश पुत्र श्याम सिंह नि0 गोल भट्टा निकट रेलवे लाईन मोहनपुरा रूडकी हरिद्वारए रवि कुमार पुत्र विजय कुमार नि0 गोल भट्टा निकट रेलवे लाईन मोहनपुरा रूडकी हरिद्वारए विजेन्द्र पुत्र बारू सिंह नि0 मोहनपुरा भूमियाखेडा रूडकी हरिद्वारए सोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 मोहनपुरा राजू बंगाली के सामने रूडकी हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गंगनहर – दिनांक 16.02.2022 को सुनील कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान रामनगर गंगनहर हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि पत्नी इरशाद नि0 मस्जिद के पास पुरानी तहसील गंगनहर हरिद्वारए मुस्तकीम पुत्र स्व0 मौहम्मद अख्तर नि0 लाला वाली गली पुरानी तहसील गंगनहर हरिद्वारए रसुद्दीन पुत्र हमीरूद्दीन नि0 मस्जिद वाली गली पुरानी तहसील गंगनहर हरिद्वारए कामिल पुत्र घसीटा नि0 मस्जिद के सामने पुरानी तहसील गंगनहर हरिद्वारए दिलशाद पुत्र रसीद नि0 मस्जिद वाली गली पुरानी तहसील गंगनहर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पथरी-दिनांक 16.02.2022 को इब्राहिमपुर आजम पुत्र अकरम नि0 ग्राम इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार 1. सरवर पुत्र सबदर 2. तालिब पुत्र सबदर 3. ताहिर पुत्र सरवर 4. सुहैल पुत्र सरवर 5. खुशनुदा पत्नी सरवर नि0गण ग्राम इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार
अभि0गणों द्वारा एक राय होकर वादी के घर में घुसकर लाठी डण्डो से हमला कर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 16.02.2022 को कुलदीप भारद्धाज पुत्र वेदप्रकाश भारद्धाज निवासी खेडाजट कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 01-राजेन्द्र पुत्र चैहल निवासी खेडाजट कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए 02-रविन्द्र उर्फ जयवीर पुत्र नामालूम निवासी क्लेमेनटाउन थाने के पास देहरादूनए द्वारा कुछ अज्ञात लोगो के साथ मिलकर वादी की कार को रोककर वादी के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा -दिनांक 16.02.2022 को सन्दीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि सुक्का पुत्र पल्टू नि0 ग्राम सुसाडी कला झबरेडा हरिद्वारएकवरपाल पुत्र पल्टू नि0 ग्राम सुसाडी कला झबरेडा हरिद्वारए सुन्दर पाल पुत्र ऋषिपाल नि0 ग्राम सुसाडी कला झबरेडा हरिद्वारए मुकेश कुमार शर्मा पुत्र पदम शर्मा नि0 ग्राम सुसाडी कला झबरेडा हरिद्वारए कामिल पुत्र मुख्तयार नि0 कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वारएद्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *