हरिद्वार समाचार– मेला अधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को आनन्दम् हास्पिटल, प्रशान्त विहार, जगजीतपुर में भर्ती अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज से मुलाकात की। उन्होंने श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मेलाधिकारी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अब वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज, आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत लखन गिरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत दुर्गादास, मुखिया महंत भगतराम महाराज, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूड़ी ने भी अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य खराब होने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज को जगजीतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का स्वास्थ्य बिगड़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने गंगा मैया व मां मनसा देवी से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *