आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री तीरथ सिंह रावत जी के द्वारा मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में पहुंच कर अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया गया और साथ ही खाकी द्वारा लिखे दो गीतों एवं देवभूमि रक्षक त्रैमासिक पुलिस पत्रिका का विमोचन व खोया-पाया मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया* 
 हरिद्वार समाचार-माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष CCR  पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आर्टिफिशियल इन्टिनेंस से लैस अत्याधुनिक पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा खोया-पाया मोबाइल एप्प का उद्धघाटन भी किया गया। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा आदर्श पुलिस बैरक का भृमण, निरीक्षण भी किया। 
 
अगर हम कंट्रोल रूम की बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा से सुसज्जित कंट्रोल रूम एक सामान्य कंट्रोल रूम से अनेक मामलों में बहुत आगे है। इसमें 01- Vehicle Counting, 02-  People Counting, 03- Face Mask Detaction और 04- Crowd Counting जैसे अत्याधुनिक फीचर मौजूद हैं। 
 
Vehicle Counting फीचर के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग-अलग प्रकार के वाहनों की गिनती व निगरानी कंट्रोल रूम से कर सकते है। 
 
People Counting फीचर से गंगा घाटों और भीड़ की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर श्रद्धालुओं की संख्यात्मक गिनती की जा सकेगी। 
 
Face Mask Detection फीचर के जरिये कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में सार्थक मदद मिलेगी। इस फीचर के माध्यम से किसी स्थान पर कौन-कौन लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं ये पता किया जा सकेगा और उस जगह पर नियुक्त पुलिस बल से उनके विरूद्ध चालान आदि की कार्यवाही कराई जा सकेगी।   
 
Crowd Detection फीचर से यह ज्ञात किया जा सकेगा कि किसी भी जगह पर क्षमता से ज्यादा भीड़ तो नही हो गई है और यदि किसी स्थान पर भीड़ क्षमता से अधिक हो जाएगी तो ये फीचर तत्काल एक चेतावनी जारी कर कंट्रोल रूम को सतर्क करेंगे ताकि उस घाट अथवा स्थान को वहाँ नियुक्त पुलिस बल के माध्यम से सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम के इन सभी अत्याधुनिक फीचर्स के बारे में आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को विस्तार पूर्वक बताया गया। 
 
कार्यक्रम के अगले चरण में मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुम्भ मेला 2021 के संदर्भ में रचित दो पुलिस गीतों का विमोचन भी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया। विमोचित दोनों गीतों को लिखा है *पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक* ने, जहां एक गाने को आध्यात्मिक भावना के साथ भक्तिमय धुन में कम्पोज करके प्रख्यात गायक कैलाश खैर ने गाया व कम्पोज किया है। वहीं युवाओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुए दूसरे गाने को रेप की शक्ल में संगीत की दुनिया के जाने-माने सितारे विशाल भारद्वाज ने आकार दिया है। 
 
रेप संगीत वाले गाने में आवाज दी है उत्तराखंड के उभरते हुए रेप सिंगर चिन्मय ब्यास, कमलेश पन्त, राहुल सिंह बिष्ट और अभिषेक केशला ने, जिन्हें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने हाथों से शॉल ओढ़ाकर और गंगा कलश भेंट कर सम्मानित किया गया। यह दोनों ही गीत कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार के फेसबुक पेज, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर शीघ्र ही अपलोड किए जाएंगे हैं। 
 
इसके बाद कुम्भ मेला एप्प का भी विमोचन मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने कर-कमलों से किया गया, इस एप्प के माध्यम से कोई भी श्रद्धालु कुम्भ मेला से सम्बंधित व्यवस्थाओं जैसे यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेगा।  
 
इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस त्रैमासिक पत्रिका *देवभूमि रक्षक* का भी विमोचन किया गया। 
 
अंत मे माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा अपने सम्बोधन में कुम्भ मेला पुलिस को आगामी कुम्भ मेला के सफल और सकुशल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कम समय मे अच्छी व्यवस्था करने के लिए सराहना भी की। 
 
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस श्री अशोक कुमार, आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल, आईजी गढ़वाल रेंज श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना श्रीमती विमला गुंज्याल, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, एसएसपी अभिसूचना सुरक्षा मुख्यालय श्रीमती निवेदिता कुकरेती, एसएसपी कुम्भ श्री जनमेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, एसएसपी पौड़ी सुश्री पी रेणुका देवी, एसपी उत्तरकाशी श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF श्री नवनीत भुल्लर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *