16/10/2025
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में इंडिजिनियस इंजीनियर्स क्लब द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अकादमिक से इंडस्ट्री विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो॰ मयंक अग्रवाल ने किया। उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के माध्यम से छात्रों को तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ प्रबुद्धजनों के अनुभवों को समझने का अवसर मिलेगा।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता यांत्रिकी विभाग के प्रभारी डॉ० प्रवीण कुमार पांडे ने छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रों में असीम संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को डिजाइन इंजीनियर, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर , मेंटिनेंस इंजीनियर एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट में रोजगार के असीमित अवसर को छात्रों के साथ साझा किया।
इंडिजीनियस इंजीनियर्स क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ० मयंक पोखरियाल ने छात्रों से आग्रह किया कि वह क्लब की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें और उद्योग एवं अकादमिक जगत के अनुभवों का लाभ उठाएं।
विश्वविद्यालय के आईआईसी समन्वयक डॉ॰ लोकेश जोशी ने सभी अतिथियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन के लिए क्लब की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन संयोजक छात्र वैभव पांडे ने किया। कार्यक्रम में डॉ॰ योगेश कुमार, डॉ॰ ऋषि कुमार प्रजापति के साथ-साथ क्लब के सदस्य गौरेश कुमार, देवेश सिंह, शिवम् राज, अनुराग कुमार, विश्वास, विशेष चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में कवींद्र सिंह, कमल सिंह और धनपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
