लक्सर /हरिद्वार-जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटरसाईकिल चोरियों की रोकथाम हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये व  पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए माल मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये व सैकडो सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक की गयी व विभिन्न टीमें बनाकर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप दिनांक 20/09/2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेगमपुल सुल्तानपुर में दौराने चैकिंग बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु तीनो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास करने लगे, जिनमें से दो व्यक्तियो को पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेर घोटकर पकड लिया जबकि एक व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकडे गये दोनो व्यक्तियों से इनका नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी ग्राम बहादरपुरसैनी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सन्नी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भौवापुर थाना पथरी हरिद्वार उम्र 23 वर्ष बताया जिनसे कब्जे से एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-913/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। पकडे गये व्यक्तियों से प्रभारी निरीक्षक  द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तो द्वारा मौके से भागे अपने तीसरे साथी का नाम विशाल पांचाल पुत्र ओमवीर निवासी मु0नगर बताया व जनपद हरिद्वार, देहरादून एवं सहारनपुर से कई मोटरसाईकिलो को पिछले तीन माह में चोरी करना बताया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही से बहादराबाद की एक बन्द पडी फैक्ट्री के पीछे बने खण्डरनुमा कमरे के अन्दर से कुल 09 अद्द मोटरसाईकिले बरामद हुई जिनमें से 05 मोटरसाईकिलो के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर एवं कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण
1- विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी ग्राम बहादरपुरसैनी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
2- सन्नी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भौवापुर थाना पथरी हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

फरार अभियुक्त
1- विशाल पांचाल पुत्र ओमवारी नि0 ग्राम नामालूम जनपद मु0नगर उ0प्र0

बरामद माल का विवरण-
1- मो0सा0 सं0 UK08AR4251 स्प्लेण्डर प्लस सिल्वर रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 913/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2- मो0सा0 सं0 UP11AM6626स्प्लेण्डर प्लस सिल्वर रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 374/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
3- मो0सा0 सं0 UK17K5131स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 375/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
4- मो0सा0 सं0 UP11AV4043 स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 376/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
5- मो0सा0 सं0UP21CM9805 स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 243/22 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून।
6- मो0सा0 सं0UK08AD3898स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग सम्बन्धित मु0अ0सं0 462/22 धारा 379/411 भादवि थाना को0 रानीपुर हरिद्वाऱ।
7- मो0सा0 सं0 UK08Z2156स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
8- मो0सा0 सं0UK08AJ3098स्प्लेण्डर प्लस सिल्वर रंग अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
9- मो0सा0 सं0UP11W3729स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक रंग अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
10- मो0सा0 सं0UK08U3889प्लेटिना ब्लैक रंग अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।

अभियुक्त विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी ग्राम बहादरपुर सैनी का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 95/2021 धारा 380/411 भादवि सम्बन्धित थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2- मु0अ0सं0 374/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 375/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 376/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
5- मु0अ0सं0 243/22 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून।
6- मु0अ0सं0 462/22 धारा 379/411 भादवि थाना को0 रानीपुर हरिद्वाऱ।

अभियुक्त सन्नी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भौवापुर का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 620/19 धारा 147/148/149/325/326/452/427/504/506 भादवि सम्बन्धित थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2- मु0अ0सं0 374/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 375/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 376/22 धारा 379/411 भादवि थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
5- मु0अ0सं0 243/22 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून।
6- मु0अ0सं0 462/22 धारा 379/411 भादवि थाना को0 रानीपुर हरिद्वाऱ।

पुलिस टीम का विवरण
1- श्री यशपाल सिहं बिष्ट – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर हरिद्वार
2- व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-व0उ0नि0 कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
4- उ0नि0 नरेन्द्र तोमर चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
5- उ0नि0 अमित नौटियाल थाना को0 लक्सर हरिद्वार
6- कान्स 1179 अजीत तोमर
7- कान्स 1344 गंगा सिहं
8- कान्स 916 पंकज रावत
9- कान्स 729 प्रभाकर थपलियाल
10- कान्स0 1103 मनोज मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *