हरिद्वार समाचार-आज संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा हरिद्वार, ज्वालापुर, कनखल, भीमगोडा, सप्तऋषि क्षेत्र व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मेला नियंत्रण भवन के सभागार में प्रथम बार गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान आगामी कुम्भ मेले को पुलिस एवम व्यापारियों के सम्मिलित सहयोग किस प्रकार सफलता तथा कुशलतापूर्वक आयोजित किया जाए इस विषय पर विचार विमर्श किया गया।
गोष्ठी का दौरान सर्वप्रथ जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा सभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों से उनके सुझाव आमंत्रित किये।
गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष निम्न सुझाव रखे गए:-
1. स्नान पर्व के दौरान व्यापारियों को दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाए, जहाँ मेले के दौरान व्यापारी अपना दोपहिया वाहन पार्क करके अपनी दुकान आदि पर जा सके।
2. व्यापारियों को अपना माल बाजार में लाने के लिये समय निश्चित किया जाए ताकि व्यापारी उस समय पर अपना माल अपने अधिष्ठान पर उतरवा सके।
3. आगामी आने वाले किसी स्नान पर्व की निरस्त न किया जाए बल्कि उसे कुम्भ मेले के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाए चूंकि कोरोना काल मे हरिद्वार क्षेत्र के व्यापार पर अत्यधिक बुरा असर पड़ा है।
4. कनखल क्षेत्र के बाजारों में भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए।
5. पोस्ट ऑफिस पर लगे बेरियर को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिससे कि आने वाले श्रद्धालु को रास्ता बंद न दिखाई दे और वह नीचे वाले बाजार का साथ साथ अपर रोड स्तिथ बाजार में भी सुगमता पूर्वक जा सके।
6. बाजार में बैट्री रिक्शा एवम सामान्य रिक्शा के संचालन को नियंत्रित एवम रेगुलेटेड तरीके से कराया जाए।
7. मेले के दौरान S.P.O. (विशेष पुलिस अधिकारी) के लिये योग्य एवम पात्र व्यक्ति को ही चुना जाए और उनके परामर्श को प्रत्येक स्तर पर महत्व एवम सम्मान दिया जाए।
8. हरिद्वार बाजार में व्यापारिक अधिष्ठानो पर काम करने वाले हरिद्वार के बाहरी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी पास दिए जाएं।
9. शिव मूर्ति चौक पर असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश के लिये पुलिस पिकेट लगाई जाए।
10. आधार कार्ड को भी पास के तौर पर मान्यता दी जाए।
11. हरिद्वार के आम जनों के आवागमन पास भी व्यापार मंडल के माध्यम से बनवाने की व्यवस्था हो।
12. स्कूल के बच्चों, बीमार व्यक्तियों, एम्बुलेंस आदि को आने जाने में कोई व्यवधान न हो।
13. भारत माता मंदिर मार्ग पर ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा, टैक्सी वाहनों की मनमानी पार्किंग पर रोक लगाई जाए।
14. ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल तथा हरिलोक तिराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाई जाए।
15. राष्ट्रीय राजमार्ग एवम BHEL मध्य मार्ग के अगल बगल स्तिथ खाली जगहों को पार्किंग के तौर पर उपयोग में लाया जाए।
16. अपर रोड पर लगने वाली रेहड़ी ठेली फड़ वालो के लिये अलग से वेंडिंग जोन बनाया जाए।
17. मेले के दौरान कुलियों की व्यवस्था हो, भिखारियों को हटाया जाए।
18. CPU पुलिस बल का उपयोग यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में भी किया जाए।
19. पुलिस क्वार्टर के पास से निकलने वाले छोटे छोटे रास्तों को मेले के दौरान बन्द किया जाये।
20. रेलवे पटरी से होते हुए हर की पैड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की जाए। पुरुषार्थी मार्केट वाले रास्ते को बन्द किया जाए

व्यापार मंडल पदाधिकारियों के द्वारा दिये गए सुझावों के लिये पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उनका धन्यवाद दिया गया तथा सभी सुझावों पर गम्भीरता से विचार एवम पुलिस से सम्बंधित सकारात्मक एवम उपयोगी सुझावों पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया तथा आगे होने वाली गोष्ठियों में उक्त सम्बंध में पुनः विचार विमर्श किये जाने को कहा। दोनो पक्षों द्वारा एक दुसरे का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *