हरिद्वार-नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार (मिनिस्ट्र्ी आॅफ यूथ अफेयर एण्ड स्पोर्टस) द्वारा ‘वल्र्ड बाईसिकिल डे‘ के के शुभअवसर पर भव्य साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार के विभिन्न स्कूल/काॅलेजों के साथ एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की एनएसएस युनिट के स्वंयसेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि संस्थान की एनएसएस इकाई के 75 स्वंयसेवियों ने साईकिल रैली में प्रतिभाग किया। रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय श्री नरेश बंसल जी एवं एनएसएस जिला समन्वयक, हरिद्वार डा0 एस.पी.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का प्रारम्भ हरकी पौडी से गांधी पार्क, नेहरू युवा केन्द्र, भगत सिंह चैक पर सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात सभी स्वंयसेवियों को विश्राम व जलपान कराकर रैडक्रास सोसायटी के सचिव डा0 नरेश चैधरी जी ने समस्त स्वंयसेवियों का उत्साहवर्धन कर उनकी प्रशंसा की व जिला समन्वयक डा0 एस.पी.सिंह ने साईकिल की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि साईकिल चलाने से स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही साथ पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण भी कम होता है। यदि सभी सप्ताह में कम से कम एक बार साईकिल चलाये ंतो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढती ही है साथ ही पर्यावरण में विद्यमान प्रदुषण कम होता है।
इस शुभअवसर पर संस्थान के शिक्षक शुभांग वालिया, सारिका चैधरी व स्वंयसेवी शुभम, तरूण, गार्गी, अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *