हरिद्वार समाचार-नवरात्रों के उपवास के साथ ही, आज रविवार को,,, जन जागृति विकास मंच,, के”गंगा स्वच्छता अभियान के, संकल्प का भी समापन हो गया  ।हांलाकि 9 दिन के संकल्प से,, मां गंगा,, स्वच्छ नहीं होंगी,, परन्तु,, जन जागृति विकास मंच,, प्रत्येक रविवार को,, सुबह 2 घंटे,, श्रमदान करके,, मां गंगा के घाटों की स्वच्छता के लिए,, प्रतिबद्ध रहेगा ।आज विजयदशमी  के अवसर पर  आम जनता से भी,, अनुरोध के साथ उनका आह्वान करते हैं कि वह भी,, संस्था के साथ,, मिलकर,, इस पावन मुहिम को,, आगे बढाऐं।आज,, हमारे गंगा स्वच्छता अभियान में,, नगर आयुक्त,,  जय भारत सिंह जी,, सैनिटरी इंसपैक्टर,, अर्जुन सिंह जी,  श्रीकांत जी,, सुनील राजौर जी,,आदि ने पहुंचकर,, हमारा उत्साहवर्धन करते हुए,, हमारे कार्य की सराहना करते हुए,, स्वच्छता अभियान में,, प्रतिभाग भी किया ।संस्था की अध्यक्ष  सरिता सिंह ने,, नगर आयुक्त से यह मांग की कि उन्हें व उनकी टीम को,, उचित संसाधन उपलब्ध कराऐ जाऐं,, साथ, जटवाडा पुल पर,, स्थित घाटों पर,, सुरक्षा रेलिंग व जगह जगह डस्टबिन तथा, बोर्ड लगाऐ जाऐं,, जिनपर गंगा में कपडे व गंदगी डालने वालों पर,, जुर्माने व कडी कार्यवाही हेतु लिखा जाऐ।इस अवसर पर,, संस्था के,, श्याम,, चंदन,, संजय मेहता,, राजकुमार खोबे, सुनीता सैनी, अनूप मेहता, इन्द्रराज दुग्गल जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *