हरिद्वार समाचार- हरिद्वार में आजकल सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है ऊर्जा विभाग पुराने तारों के जाल को समेटने में लगा और शहर में काफी जगह लाइनों से तार उतार भी दिये  है ताकि सौंदर्य करण में चार चांद लग जाए लेकिन शहर में जो टी वी  केवल का व्यवसाय कर रहे हैं उनके द्वारा आज भी टी वी केबिलो  का जाल बिछा पड़ा जिसकी वजह से सरकार का उद्देश्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है पूर्व से   टीवी केबल व्यवसाई यूपीसीएल के खंभों के ऊपर अपने केवल बांधकर कार्य चलाते थे अब विद्युत विभाग के तार उतरने के बाद यदि टीवी के  केबिल इसी तरह लटकते रहेंगे तो शहर में सौंदर्य करण होना नामुमकिन होगा इस तरफ भी प्रशासन ने ध्यान देना होगा अन्यथा विद्युत लाइन भूमिगत कराने का सौंदर्यीकरण  लाभ होना था वह  नहीं होगा आजकल ऊर्जा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और कार्य दाई संस्था रात दिन अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगी है इसमें कोई दो राय नहीं कि यदि विद्युत विभाग के खंबे हट जाएं और टीवी केबल का भी कोई समाधान हो जाए तो सौंदर्य करण में चार चांद लग जाएंगे ये चर्चा का विषय बना हुवा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *