हरिद्वार– जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन सहित जनपद के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत  सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में छात्र/  छात्राओं को वृहद जानकारी दी l

इस अभियान के माध्यम से 20 हजार से अधिक छात्र छात्राओं तथा 500 से अधिक शिक्षको को जागरूक किया गया तथा  सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में विद्यालयों में पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया l

सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में अलग -अलग स्कूलों में छात्र/छात्राओं को अपर जिलाधिकारी(वित्त व राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल,
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 श्री पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता,रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, जिला बचत अधिकारी श्री एस एस पाल, सहायक परिवहन अधिकारी सुश्री रश्मि पंत, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल,समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जानकारी दी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *