हरिद्वार
मुख्याला स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने हेतु लगातार AHTU टीम को निर्देशित किया जाता रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16/3/24 को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा रामपुर रुड़की क्षेत्र से चिन्हित किए गए बच्चो में से 17 बच्चो का दाखिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर रुड़की में कराया गया। बच्चे व बच्चो के परिजन सभी खुश दिखे ओर अभियान की तारीफ़ करते हुए उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारियों की भी प्रशंसा की।