हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.03.2024 को जिला गंगा समिति हरिद्वार के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हरकी पैड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

इस दौरान नुक्कड नाटक, स्वच्छता एवं श्रमदान एवं गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाकर सभी को हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से गंगा को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया।
जिला गंगा समिति के सदस्य श्री रामेश्वर गौड़ ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने का आवाहन किया एवं आगे भी अभियान चलाकर गंगा को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि हमे स्वच्छता की शुरुआत पहले स्वंय फिर अन्य को जागरूक करते हुए अपने भारत को कचरा मुक्त बनाना है इस अभियान में हम सभी को एक जुट होकर गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा तभी महात्मा गांधी जी का स्वप्न साकार हो सकेगा।
सत्यदेव आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के दिशा निर्देशन में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाना है एवं नगर एवं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित किये जाएंगे । उसी के परिपेक्ष्य में आज यह स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है ।
वहीं कार्यक्रम में सदक्ष पराशर ने नही रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे स्लोगन के साथ युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के गंगादूत प्रेरणा सैनी, हरीश कुमार, शांतनु, हर्ष सहित अन्य गंगदूतों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *