हरिद्वार
16-3-2024
जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार द्वारा पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर पर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) की मूर्ति लगाने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ किया भूमि पूजन।
जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा पुल जटवाड़ा ज्वालापुर में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) की मूर्ति स्थापित करने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन किया गया जिसके मुख्य यज्ञमान नगर निगम के जे ई श्री अक्षित कांडपाल जी तथा पुरोहित श्री विपिन जी रहे।
इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष, महामंत्री एवम कोषाध्यक्ष क्रमश: चौधरी देवपाल सिंह राठी, देवेन्द्र कुंडू एवम योगेंदरपाल सिंह राणा जी रहे।
भूमि पूजन के बाद उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी जी ने कहा कि कई वर्षो से भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (प्रधान मंत्री भारत सरकार) की मूर्ति लगवाने की कल्पना मन में बनी हुई थी जिसे पिछले दो वर्षो के निरन्तर प्रयास, परिश्रम के बाद आज साकार होती दिख रही है।
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी उपस्थित जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार के सदस्यों का जो इतने अल्प समय में एक छोटी सी कोल पर यहां उपस्थित हुए आभार व्यक्त कारता हूं साथ ही हम नगर आयुक्त श्री वरुण चौधरी जी, जे ई श्री अक्षित कांडपाल एवम पूर्व मेयर श्रीमति अनिता शर्मा जी का भी आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इस पुनीत कार्य में हमे सहयोग प्रदान किया उसे भुलाया नही जा सकता।
हमे आशा है कि जल्द ही चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति इस स्थल पर लगने का हमारा स्वप्न पूरा होगा।
आशू चौधरी जी ने भी सभी का आभार प्रकट किया कहा कि आप अपने व्यस्त समय से समय निकाल कर पूजा स्थल पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर उपस्थित हुए । हम सभी अध्यक्ष जी का आभार प्रकट करते है उन्होंने हम सभी को साथ लेकर इस पुनीत कार्य को कराया आगे भी हमेशा हमारा सहयोग उनके साथ रहेगा।
अनिल भास्कर जी ने कहा कि इस पुल जटवाड़ा की पहचान हमारे बड़ो से है उनके ही परिश्रम से इस जगह पर इसका निर्माण हुआ था और अब निरन्तर प्रयास से भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) की आने वाले दिनों में मूर्ति स्थापित हो जायेगी। चौधरी साहब 36 बिरादरी के नेता थे तथा स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के पक्के अनुयाई भी।
समाज के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी जी ने वैदिक मंत्रों से पूजा कराकर चौधरी साहब की विचार धारा को पोषित किया उनका एवम सभी उपस्थित समाज के लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं।
इस अवसर पर जीतू राठी, हरि सिंह,अनुज मालिक,चंद्रपाल सिंह, संजय तालियांन, जोगिंदर राणा, रणवीर सिंह, दीपक नहरा, सतेन्द्र चौधरी, विनीत बालियान, आशू चौधरी, रविंद्र सहरावत, मनोज पंवार, डा०संजील, विपिन बालियान, अनंगपाल बालियान, जितेन्द्र चौधरी, सिट्टू चौधरी, जितेंद्र मलिक, राजन चौधरी, सतीश चौधरी (एडवोकेट), शोपिंग चौधरी (एडवोकेट), करण पाल, जगवीर सिंह, उपेन्द्र चौधरी, यशपाल मलिक, भूपेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, विनय चौधरी, वासु चौधरी, आशीष चौधरी, निरंकार सिंह राठी, रकम सिंह, ऋषिपाल, सिकन्दर सिंह,जसवंत सिंह , अनिल भास्कर, देवेंद्र कुंडू, रविंदर मलिक, अजय राठी, जगपाल तोमर, खेमे चन्द, रूपेश चौधरी, धर्मेन्द्र, धूम सिंह, दुष्यंत कुमार (एडवोकेट), योगेश उर्फ बिट्टू, बीर सिंह, प्रवीण मलिक, सुशील कुमार, सत्यदेव राठी, गम्भीर चौधरी, योगेंदरपाल सिंह राणा, पुनीत कुमार, विशाल चौधरी, विनीत चौधरी, विशेष चौधरी आदि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *