24.01.2024  हरिद्वार

 

आज दिनाँक 24 जनवरी को एच० ई० सी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयन्ती ‘पराक्रम दिवस‘् के उपलक्ष्य में संस्थान के कला एवं मानविकी विभाग की ओर से राष्ट्रभावना से प्रेरित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्रों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस समेत अनेक ज्ञात. अज्ञात क्रांतिकारियों के योगदान एवं बलिदान को याद किया। इस अवसर पर कला एवं मानविकी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं आज़ाद हिंद फौज के बलिदान को याद किया गया। इसके अतिरिक्त कला एवं मानविकी संकाय के छात्र-छात्राओं ने जिनमें समृद्धि सक्सेना, सलोनी, नगक्षिता एवं सोनाक्षी आदि ने नेताजी तथा अन्य क्रांतिकारियों पर अपने विचार प्रस्तुत किये जबकि उदित श्रीवास्तव, अंशिका शर्मा, देव चौहान, कीर्ति द्वारा देशभक्ति गीतों की श्रंखलाबद्ध प्रस्तुतियों से कॉलेज प्रांगण में सबको सम्मोहित कर दिया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर श्री विकास गुप्ता ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के योगदान एवं ओजस्वी जीवन को याद करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं लघु नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन श्रीमती दीपाली अग्रवाल एवं सुश्री शुभ्रा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर श्री विकास गुप्ता, कला एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव भूषण हटवाल, कला विभाग दीपाली अग्रवाल, सुनीति त्यागी, शुभ्रा, वंदना सैनी, मेहुल सिंह, राहुल सिंह समेत संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन बी० ए० तृतीय वर्ष के छात्रों निखिल कुमार एवं पालकी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीक्षांत रावत, निधि वालिया, ध्रुविका शर्मा, संगीता, इतिका, रिया गुप्ता, रूपा, अमित, कशिश, खुशी, महिमा तथा आदित्य आदि अनेक छात्रों ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *