हरिद्वार-आदर्श युवा समिति हरिद्वार के द्वारा उत्तराखंड फोर्सेज के सहयोग से हरिद्वार जिले के विकासखंड बहादराबाद अंतर्गत सहदेवपुर आंगनबाड़ी केंद्र में, प्रारंभिक बाल देखरेख के मुद्दे को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करवाने के मुद्दे पर सामुदायिक चर्चा का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता दिनारपुर ग्राम प्रधान श्रीमति सरजीत कौर ने की l बैठक में पूर्व बैठक की चर्चा को आगे बढ़ते हुए प्रारंभिक बाल देखरेख के कार्यों पर चर्चा की गई l सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई, और इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण, अनेक माइग्रेंट महिलाओं ने, क्रैच केंद्र खोले जाने की मांग की, तथा छोटे बच्चों के लिए ,आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह ,खेलकूद आदि के स्थान भी होने चाहिए ,इसकी भी ग्राम प्रधान से मांग की l आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में चलाए जा रही योजना की जानकारी दी ,और सिडकुल एरिया होने के कारण ,सबसे अधिक माइग्रेंट इस एरिया में होने के कारण , क्रैच केंद्र खोले जाने , पानी की समस्या, कूड़ेदान का निवारण, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, छोटे बच्चों के लिए ,खेलकूद व अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की l सहदेवपुर ग्राम प्रधान श्रीमति जसबीर कौर ने कहा कि वह अपने स्तर से भी ,अधिकारियों से इस संबंध में डिमांड करेंगे l बाल देखरेख के मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं जीपीडीपी में भी शामिल करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में माता समिति की सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सदस्य तथा अन्य ग्राम सदस्य उपस्थित रहे ।इसी के साथ समापन की घोषणा की गई l