हरिद्वार-07.8.2022 को थाना कनखल पर  श्रीमती विनिता पत्नि खेम सिहं निवासी गिवाई स्रोत सिद्दाली मंदिर के पास कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा तहरी र दी कि वह दिनांक 04.08,2022 को समय दोपहर 02.30 बजे कोटद्वार से आकर बहादराबाद जाने के लिए सवारी के इंतजार में प्रेमनगर चौक के पास खड़ी थी तभी स्कूटी सवार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली तथा मौके से फरार हो गया इस सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 244/2022 धारा 356/379 भादवि पंजीकृत किया गया।
 
 
दिन दहाड़े सरेराह महिला के गले से चेन झपट लेना, अपराधी द्वारा पुलिस के लिए खुली चुनौती देने जैसा हुआ जिसे पुलिस द्वारा तत्समय स्वीकर करते हुए घटना के अनावरण हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध व  पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर  के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी।
 
पुलिस टीम के गठन होने के पश्चात घटनास्थल के आस-पास तथा थानान्तर्गत सभी चौराहो /बाजारों तथा मुख्य रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया तथा संदिग्ध लोगो से सख्ती से पूछताछ शुरू की गयी। तकनीकी सहायता के लिए सी0आई0यू0 हरिद्वार की मदद ली गयी। दिनांक 08.08.2022 को पुलिस टीम को बैरागी कैम्प घुडसवार पुलिस लाईन के पास बिना नम्बर स्कूटी पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तथा पुलिस टीम को देखकर शकपका कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा  1- कुलदीप S/O बीरबल सिंह नि0 ग्राम रघुनाथपुर थाना मण्डावर जि0 बिजनौर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष 2- विशाल S/O राजेन्द्र सिंह नि0 उपरोक्त उम्र 20 वर्ष 3- सचिन S/O राजकुमार नि0 ग्राम महाराजपुर PS लक्सर जि0 हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को मय स्कूटी Activa रंग मेहरुन बिना नम्बर प्लेट के पकड़ा तथा भागने का कारण पूछा तो बताया कि हमारे पास चोरी की स्कूटी थी जिस कारण हम भागने के फिराक में थे। पकड़ी गयी स्कूटी का चेसिस न0 ME4JF917KMW012609 तथा इंजन न0 JF91EW4012555 है के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो की  तलाशी पर इनके कब्जे से प्रेमनगर चौक के पास से छीना गयी वादिया श्रीमति विनिता के गले की चेन के टुकडे बरामद हुए। अभि0गणो से बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा उक्त स्कूटी कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर से जानकारी की गयी तो कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 345/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली।
 
ततपश्चात अभियुक्त कुलदीप तथा विशाल से सख्ती से पूछताछ के दौरान जनपद में हुई चेन स्नैचिंग तथा वाहन चोरी आदि की वारदातो के सम्बन्ध में भी अहम सुराग मिले तथा इन दोनो की निशादेही पर रावली महदूद थाना सिडकुल क्षेत्र में ओम प्रोडेक्ट फैक्ट्री के पास गढवाली रसोई के पास मकान से दो मोटर साईकिले जिनमें एक लाल रंग की बिना नम्बर की स्पलेंडर मोटर साईकिल तथा एक काले रंग की स्पलेंडर प्रो मो0साईकिल बिना नम्बर चोरी की हुई बरामद हुई तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर मकान के अंदर से तलाशी लेने पर दो अदद पीली धातु चेन के टुकड़े व एक पीली धातु का पैंडिल व 04 अदद मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुए जिनके सम्बन्ध में पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साईकिले कोतवाली बिजनौर व कोतवाली मु0 नगर क्षेत्र से चोरी की गयी है तथा जो पीली धातु की चेन के टुकड़े है  कोतवाली ज्वालापुर अन्तर्गत गीत गोविन्द तथा गोविन्दपुरी क्षेत्र से छीनी थी तथा जो पीली धातु का पैडिल है वह कोतवाली रानीपुर क्षेत्र बी0एच0ई0एल सेक्टर-2 बैरियर के पास से एक महिला से छीना था । बरामद चैनो के टुकड़ो तथा पैडिल के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर तथा कोतवाली रानीपुर से कारी की गयी तो उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 430/2022 व मु0अ0सं0 438/2022 तथा कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 376/2022 पंजीकृत होने की जानकारी मिली। बरामद मोबाइल फोनो के बारे में “इनके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल फोन हमारे द्वारा राहगीरो से कनखल, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों से छीने गये है जिसकी चोरी के सम्बन्ध में मुकदमों की जानकारी की रही है।
 
सभी अभियुक्त गण पढे लिखे है जिनमें अभि0 कुलदीप द्वारा प्लास्टिक इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा किया है वर्तमान में सिडकुल में लक्जर पैन फैक्ट्री में काम करता है। अभियुक्त विशाल व सचिन दोनो 10 वी पास है तथा वर्तमान में ठेकेदारी बेस पर हैमिल्टन कम्पनी में कार्य करता है। तीनो बड़े-बड़े शौक रखते है तथा फैक्ट्री में अपने खर्चों के मुताबिक पैसे ना मिलने के कारण आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। पटना करते समय सुनसान तथा एकांत जगहों की तलाश करते है जहां पर आवाजाही कम हो जिससे घटना कारित करने के बाद तुरन्त निकल सके।
 
*”गिरफ्तार अभियुक्त गणो का विवरण”
 
1- कुलदीप S/O बीरबल सिंह नि0 ग्राम रघुनाथपुर थाना मण्डावर जि) बिजनौर उ०प्र० उम्र 24 वर्ष
 
2. विशाल S/O राजेन्द्र सिंह नि0 उपरोक्त उम्र 20 वर्ष ।
 
3- सचिन SO राजकुमार नि० ग्राम महाराजपुर PS लक्सर जिए हरिद्वार उम्र 20 वर्ष ।
 
” आपराधिक इतिहास
 
०अ०सं० 244/2022 धारा 356,379,411 IPC चालानी थाना कनखल हरिद्वार
 
2-मु० [अ०सं०-245/2022 धारा धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा 411 भादवि थाना कनखल 2-मु०सं०] [345/2022 धारा 379.411 IPC चालानी थाना कोतवाली ज्वालापुर
 
3- मु००० 430/2022 धारा 379,411 IPC चालानी थाना को ज्वालापुर
 
4-मु०अ०सं०] 438/2022 धारा 379, 411 IPC चालानी थाना को ज्वालापुर
 
5-असं०] 376/2022 धारा 379, 411 IPC चालानी थाना को रानीपुर
 
* पुलिस टीम का विवरण **
 
• जाना कनखल*
 
1-निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल
 
2- अभिनव शर्मा थाना कखल हरिद्वार 3-अनि० खेमेन्द्र गंगवार – प्रभारी चौकी जगजीतपुर ।
 
40938 बलवंत सिंह थाना कनखल
 
5- कानि0516 निर्मल सिंह थाना कनखल ।
 
6-कानि0407 सत्येन्द्र रावत थाना कनखल |
 
-कानि0566 प्रदीप थाना कनखल
 
-कानि0714 पाल सिंह थाना कनखल |
 
9-कानि0475 विकटेश्वर थाना ख
 
10- कानि01578 भादूराम वर्मा याना कनखल 11- 817 बलवंत सिंह |
 
“तकनीकी सहायक टीम
 
1- कानि0 सुन्दर सी0आई0यू हरिद्वार।
 
2- कानि०वसीम सी0आई0यू हरिद्वार
 
बरामदगी का विवरण-**
 
1-01 पीली धातु की चेन मु0अ0सं0 244/2022 से सम्बन्धित थाना कनखल |
 
2-01 पीली धातु की चेन मु०अ०म० 430/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली ज्वालापुर।
 
3-01 पीली धातु की चेन (दो टुकडो में) मु0अ0सं0 438/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली ज्वालापुर।
 
4-01 पीली धातु का पेंडल मु0अ0सं0 376/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली रानीपुर ।
 
5- 01 स्कूटी Activa महरून कलर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 ME4JF917KMW012609 तथा इंजन न0 JF91EW4012555 मु0अ0सं0 345/2022 से सम्बन्धित थाना कोतवाली ज्वालापुर।
 
6-01 मो०साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर लाल रंग चेसिस नम्बर MBLHAW113 MHC61093 तथा इंजन नम्बर HA11EYMHCE54282 मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा- 411 भादवि कोतवाली बिजनौर क्षेत्र के अन्तर्गत बरामद ।
 
7-01 मो0सा0 स्पलेंडर प्रो बिना नम्बर रंग काला, चेसिस नम्बर MBLHAR078JH00578 व इंजन नम्बर
 
HA10AGJHK00523 मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि कोतवाली मु0नगर उ0प्र0
 
क्षेत्र से के अन्तर्गत बरामद।
 
8-01 मोबाइल फोन टस स्क्रीन रियल मी नाज गहरे नीले रंग का IMEI No869735051106095 व IMEI 869735051106087 सम्बन्धित मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि थाना कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बरामद।
 
9-01 मोबाइल फोन ओप्पो F-ii Pro ब्लू पर्पल रंग का जिसका IMEI 860643048840058 व IMEI 860643048840041 सम्बन्धित मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द०प्र०सं० व 411 भादवि थाना कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बरामद।
 
10-01 मोबाइल फोन ओप्पो F-21 Pro रंग काला IMEI 867096051777936 व 867096051777928 सम्बन्धित मु0अमां0-245/2022 धारा 41/102 दण्प्र0सं0 व 411 भादवि थाना कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बरामद।
 
11-01 मोबाइल फोन स्काई ब्लू कलर 1+ नोट 2 5G जिसका IMEI 865185059188717 व 865185059188709 सम्बन्धित मु0अ0सं0-245/2022 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि धाना कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बरामद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *