हरिद्वार कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा गुड मंडी मंगलौर से 900000 की कीमत का गुड भरकर ट्रक में ले जाने वाला अभियुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी ट्रक के साथ गिरफ्तार-दिनांक 13.6.2022 को  विवेक भाटिया पुत्र बलदेव निवासी नारायण विहार नियर अभिलाषा नर्सिंग होम रुड़की द्वारा के ड्राइवर विजेंद्र सिंह यादव द्वारा गुड किमती लगभग 9 लाख ट्रक नंबर यूपी न्च.27.।ज् 7494 मैं गुड़ मंडी मंगलौर से ले जाकर गोरखपुर के लिए जाना किंतु गुड को नियत स्थान पर ना ले जाकर गुड़ का गवन कर जाने के संबंध में मु0अ0स0 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत कराया गया थाअभियुक्त की गिरफ्तारी माल बरामदगी हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार  के आदेश पर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा टीम निकालें जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उक्त अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत टीम का गठन किया गया टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर को मामूर कर सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई गठित टीम द्वारा दिनांक 16.6 2022 को मुखबिर की सूचना पर लंढौरा लक्सर मार्ग से अभियुक्त व बरामद किया गया।
विवरण पूछताछ-्््््््््््््पूछताछ अभियुक्त विजेंद्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 08/6/22 को मेरे द्वारा गुड मंडी मंगलौर से भाटिया जी का गुड कुल 1264 बेटियां ट्रक 12 टायर जिस पर उस वक्त  एक फर्जी नंबर प्लेट न्च.27 ।ज् 7494  लिख कर लगा रखी थी जिससे कि  गाड़ी की पहचान ना हो सके और  गुड भरकर बैंगलोर से गोरखपुर के लिए रवाना हो गया था उसके बाद  गुड को बेचने के उद्देश्य से रामपुर में एक कोल्ड स्टोर में रवाना दिया था जिससे कि मैं गुड को बाद में निकाल कर बेच देता उसके बाद  दोबारा अपनी ट्रक पर एक दूसरा फर्जी नंबर यूपी 22 ।ज् 12231 खुद पेंट पर लिखकर मंगलौर आ रहा था और  माल लोड कर कर निकल जाता अभियुक्त विजेंद्र द्वारा अपनी गाड़ी की पहचान छिपाकर धोखा देते हुए ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वादी का माल लोड कर गबन कर ले जाना एवं उन्हें ट्रक पर एक दूसरी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुनः अपराध कारित करने के उद्देश्य से स्वयं के द्वारा फर्जी नंबर अंकित करना पाया गया जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 406/420/468/471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1.विजेंद्र सिंह यादव पुत्र हरी सिंह यादव निवासी बकनोरी थाना शहजाद पुर रामपुर उत्तर प्रदेश।
बरामद माल
1. फर्जी नंबर प्लेट
2. दो पेंट की डिब्बे
3.कोल्ड स्टोर मैं जमा करने की रसीद
4.एक ट्रक न्च27.।ज्.7427
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान
2. सब इंस्पेक्टर श्री उमेश कुमार
3. कॉन्स्टेबल 24 रविंद्र राणा
4. कॉन्स्टेबल 78 विनोद डोभाल
5 कॉन्स्टेबल उत्तम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *