थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 30.01.2022 को भगवानपुर देहात क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग पुलिस टीम को रायपुर चैक के पास थाना भगवानपुर से एक व्यक्ति राहुल ै कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार  को महिन्द्र थार गाडी में 30 पेटी पिकनिक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 
1-राहुल ैध्व् सुरेन्द्र कुमार त्ध्व् कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।
बरामदगी माल का विवरणः-
1-30 पेटी (1440 पव्वे) अवैध देशी शराब( कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये)
2-महिन्द्र थार
पुलिस टीम का विवरणः-
1-पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर
2- उ0नि0 आशीष नेगी प्रभारी चैकी मण्डावर
3-का0 326 आनन्द थाना भगवानपुर
4-का0 769 विनय थपलियाल
5-का0 783 संजय पवांर
———————————————-
थाना लक्सर पुलिस द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टि उपकरण बरामद व 250 लीटर लेहन मौके पर नस्ट किया गया-आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण मे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 29.01.2022 की रात्रि को भीकमपुर चैकी थाना लक्सर पुलिस द्वारा गन्ने के खेत मे छापामारी कर अवैध 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टि उपकरण बरामद कर व 250 लीटर लेहन मोके पर नस्ट किया गया तथा व्यक्ति सीटू पुत्र धरमू उर्फ धर्म सिंह निवासी बाकरपुर के खिलाफ 60/2 मैं अभियोग पंजीकृत किया गया
टीम चैकी -प्रभारी मनोज ममगई,कां 1533 अनिल सिंह,कां 1568 राजेन्द्र ,का 92 तरशैम।
———————————————-
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-दिनांक 31.01.2022 सुबह श्रीमती कमलेश पत्नी जितेंद्र निवासी हिमाचल प्रदेश अपने परिचित के साथ थाना कोतवाली नगर हरिद्वार आई इनके द्वारा बताया गया कि हम नहाने हरिद्वार आए थे ऑटो से हर की पैड़ी जा रहे थे। ऑटो चालक ने हमको पुरोहित मोड़ हर की पैड़ी पर उतारा हम लोग जल्दी जल्दी अपना बैग ऑटो में छोड़कर नहाने हर की पैड़ी चले गए जब नहाने के लिए कपड़े निकालने के लिए बैग देखा तो पता चला कि बैंग को ऑटो में ही छोड़ दिया और हम जल्दी में ऑटो का नंबर भी नहीं देख पाए हमें ऑटो का नंबर भी ज्ञात नहीं है और यह भी बताया कि बैग में चार कंगन सोने के हैं 20000/-नगद एक मोबाइल व कपड़े आदि थे इस पर थाना हाजा पुलिस द्वारा तत्कालीन कार्रवाई करते हुए उक्त बैग की तलाश हेतु चैकी हर की पैड़ी को अवगत कराकर ऑटो की तलाश करते ऑटो अध्यक्ष से संपर्क कर एवं सीसीटीवी फुटेज देखते हुए ऑटो को तलाश कर महिला के बैग को बरामद कर समस्त सामान को महिला को सुपुर्द किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1-कॉन्स्टेबल 391 मुकेश डिमरी, 2-कॉन्स्टेबल 602 विनोद रावत
3-कॉन्स्टेबल 1131 अनिल राणा 4- कॉन्स्टेबल 470 सुरेंद्र ,महिला कॉन्स्टेबल 373ममता कुकरेतीए 6-महिला कॉन्स्टेबल 294 अनीता थापा।
——————————————-
कोत0 नगर – दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग खडखडी आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव नि0 दुर्गानगर खडखडी कोत0 नगर हरिद्वार हाल-कुन्ताकुटीर आश्रम हरिपुर कला रायवाला देहरादून के कब्जे से 24 पव्वे देशी पिकनिक शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर-दिनांक 30.01.2022 को देवेन्द्र ंिसह पुत्र गबर सिंह नि0 ग्राम सज्जनपुर पीली श्यामपुर हरिद्वार ने थाना श्यामपुर पर सूचना दी कि मैसर्स पवन कुमार ट्रैडिग कम्पनी के वाहन सं0-एच0 आर0 38 ए0बी0 1638 व वाहन सं0-एच0आर0 38 ए0बी0 7548 एंव अन्य एक इसी वाहन का चालक नाम पता अज्ञात मैसर्स पवन कुमार ट्रैडिग कम्पनी के वाहन सं0-एच0 आर0 38 ए0बी0 1638 व वाहन के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भतीजे रोहित बिष्ट को टक्कर मारकर घायल करना जिससे रोहित बिष्ट की मृत्यु हो गया। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
ज्वालापुर -दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौरने चैकिंग लाल पुल से दिनेश कुमार पुत्र चैखे सिंह नि0 लाल मन्दिर काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 55 पव्वे आई0जी0एल0 नं0-01 गोल्ड अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर -दिनांक 30.01.2022 को पंकज गौतम अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान धनौरी रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि शमशाद पुत्र जरीफ निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारए लियाकत पुत्र गफूर निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वार एमंगता पुत्र दलगीर निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारएभूरा पुत्र मोहब्बत अली निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारएद्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रानीपुर झाल से राज चैरसिया पुत्र संदीप चैरसिया सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 30.01.2022 को पंकज गौतम अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान धनौरी रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि नसरत पुत्र जमील निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारए तहसीन पुत्र इंसार निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारए दिलशाद पुत्र मेरू निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वारए अब्दुल रज्जाक पुत्र मकबूल निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिड़कुल-दिनांक 30.01.2022 को योगेन्द्र सिंह रावत अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान धनौरी हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि मनोज पुत्र बालू गिरी निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए अरशद पुत्र इरसाद निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए रईश पुत्र गुलाब साबरी निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारएरब्बू हसन निवासी सिड़कुल हरिद्वारएसलीम पुत्र सद्दीक निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए तालिब पुत्र गुलाब रसूल निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वार एअरशद पुत्र फरजिंदा निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वार एकमरूद्धीन पुत्र जहूर निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए मुस्तफा पुत्र ईशा निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए सोना पुत्र राजा निवासी हजारा गं्रट सिड़कुल हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 30.01.2022 को मोहन कुमार पुत्र संुदरलाल निवासी हनुमंत एन्कलेव सलेमपुर महदूद सिड़कुल हरिद्वार ने थाना सिडकुल पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन कन्टेनर संख्या यूके 08 सीबी 2529 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सां0 पर टक्कर मारकर घायल करना व मो0सां0 क्षतिग्रस्त किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 30.01.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 1. महफूज पुत्र महबूब नि0 ग्राम बाजूहेडी कलियर हरिद्वार 2.जुनैद पुत्र इसरार नि0 ग्राम मेहवड कला कलियर हरिद्वारए 3. रोहित पुत्र महिपाल नि0 वल्र्ड बैक काॅलोनी ग्राम बाजूहेडी कलियर हरिद्वारए द्वारा एक सुसंगठित गैग बनाकर अवैधर रूप से धनोपार्जन हेतु असलाह के बल पर मो0सा0 लूट, मो0सा0 चोरी जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहने के सम्बन्ध में थाना कलियर 2/3 गैगस्टर अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बहादराबाद -दिनांक 30.01.2022 को प्रीतम सिंह अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि निवासी राधिका एन्कलेव निकट टोल प्लाजा बौंगला बहादराबाद हरिद्वारए पत्नी शेर सिंह निवासी राधिका एन्कलेव निकट टोल प्लाजा बौंगला बहादराबाद हरिद्वारए संजीव कुमार शर्मा पुत्र कमलेश्वर शर्मा निवासी राधिका एन्कलेव निकट टोल प्लाजा बौंगला बहादराबाद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध थाना बहादराबाद पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
रूड़की -दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग बाहर मौहम्मद पुत्र शान मौहम्मद निवासी भंगेडी महावतपुर रूड़की हरिद्वार के कब्जे से 59 पव्वे देशी शराब नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रुडकी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग इमरान उर्फ बिहारी पुत्र सुल्तान निवासी मच्छी मौहल्ला रूड़की हरिद्वार शोएब पुत्र नईम निवासी मच्छी मौहल्ला रूड़की हरिद्वार, मुख्तयार पुत्र मौहम्मद गफ्फार निवासी इस्लाम नगर रूड़की हरिद्वार, मोनिश पुत्र हनीफ निवासी ईमली रोड़ रूड़की हरिद्वार,शौकीन पुत्र अब्दुल निवासी मिलापनगर रूड़की हरिद्वार, आस मौहम्मद उर्फ टीला पुत्र लियाकत निवासी ढ़ढेरा रूड़की हरिद्वार, आकाश टिंकू पुत्र उमेश निवासी गोल भट्टा कोत0 रूड़की हरिद्वार, अरूण उर्फ तोला पुत्र दलीप निवासी गोल भट्टा कोत0 रूड़की हरिद्वार, सुमित पुत्र जसवीर निवासी कान्हापुर कोत0 रूड़की हरिद्वार,पवन पुत्र विजयपाल निवासी मोहनपुरा रूड़की हरिद्वार, इस्तकार उर्फ तकरार पुत्र रहमान निवासी कान्हापुर रूड़की हरिद्वार, पंकज पुत्र हरीश निवासी खंजरपुर रूड़की हरिद्वार, द्वारा अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए आपराधिक क्रिया कलापों में लिप्त होने के सम्बन्ध में 3/4 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पथरी -दिनांक 30.01.2022 को थाना पथरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग घिस्सूपुरा मस्जिद के पास से शौकीन पुत्र जामीन निवासी घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 30.01.2022 को थाना पथरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग घिस्सूपुरा मस्जिद के पास से मुसलिम पुत्र बुन्दु निवासी बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार
के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लक्सर -दिनांक 30.01.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बाकरपुर गन्ने का खेत से सीटू पुत्र धरमू उर्फ धरम सिंह नि0 ग्राम बाकरपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करना व मौके से 20 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 30.01.2022 को अशोक कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि
सोनू पुत्र मंगता नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वारए राजवीर पुत्र सोढल नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वारए सुखपाल पुत्र काशीराम नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वारए सुन्दरलाल पुत्र बुद्व सिंह नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वारए अफजाल पुत्र निसार नि0 ग्राम मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
झबरेडा -दिनांक 30.01.2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नगला कुबडा 1. फहीम पुत्र स्व0 अब्दुल वली नि0 मौहल्ला सती इमली रोड रूडकी 2. अजीम कुरैशी पुत्र स्व0 महफूज नि0 नगला कुबडा झबरेडा हरिद्वार के कब्जे से 60 किलो गौमांस मय गाय की खाल हड्डी बरामद होना व फहीम का मौके से गिरफ्तार किया गया। सम्बन्धमें थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ मेंभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 30.01.2022 को अशुमन पुत्र राकेश कुमार नि0 फन्दपुरी सहारनपुर उ0प्र0 ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पिता के ट्रक सं0-यू0ए0 08 एच0 9536 को टक्कर मारना जिनकी दौराने उपचार मृत्यु हो जाना। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *