हरिद्वार, 4 जून। यूपी सिंचाई विभाग उत्तरी खंड गंग नहर रूड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि टिहरी हाइड्रो पावर स्टेशन में पीएसपी कार्य के चलते भागीरथी नदी का समस्त जल जलाशय को भरने में उपयोग होना प्रारंभ हो गया है। जिससे देवप्रयाग में गंगा नदी में केवल अलकनंदा नदी का जल ही आ रहा है। बारिश नहीं होने के कारण भीमगोडा बैराज पर मांग के सापेक्ष जल की कमी हो गई है। पिछले दिनों जहां ऊपरी गंगा नहर 13000 क्यूसेक जल प्रवाहित हो रहा था। वहीं मंगलवार दोपहर बाद से ऊपरी गंग नहर में जल की मात्रा लगभग 8500 क्यूसेक ही रह गई है। उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी द्वारा पीएसपी के माध्यम से जल विद्युत क्षमता मे 1000 मेगावाट की अतिरिक्त वृद्धि करने के लिए 1 जून से भागीरथी नदी का जल जलाशय में संचित करते हुए क्लोजर की मांग की गई थी। जिसका प्रभाव गंगा नदी के जल निस्सरण पर पडना शुरू हो गया है। हालांकि भागीरथी नदी अलकनंदा नदी के सापेक्ष लगभग एक तिहाई निस्सरण के साथ बहती है। इससे हरिद्वार में गंगा नदी एवं नहर में भी एक तिहाई पानी की कमी हो रही है। लेकिन इससे किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अलकनंदा नदी का जल ग्राही क्षेत्र विशाल होने के कारण हल्की बारिश से भी राहत मिलने की संभावना रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *