हरिद्वार, 5 जून 2025 – पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उद्देश्य से एन एच 74 के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था – पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना श्री हंस जैन ने कहा जब हम प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो कचरे को भी संसाधन में बदल देते हैं।
श्री गौरव चौहान ने कहा वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित वातावरण देने का संकल्प है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं, वे आने वाले वर्षों में फलें-फूलें और पर्यावरण संरक्षण का आधार बनें।
श्री अमित शर्मा ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष वृक्ष माता के सम्मान में समर्पित करते हुए लगाया गया, ताकि उनका स्नेह और संरक्षण सदैव प्रकृति के रूप में हमारे साथ बना रहे।इस मोके पर श्री हंस जैन श्री जिले सिंह श्री प्रमोद मालिक श्री सुरेंद्र तिवारी श्री अमित शर्मा बंबिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे