हरिद्वार
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला लक्सर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रतिज्ञा ली गई। इसके उपरांत विद्यालय परिसर तथा उसके आसपास विभिन्न पेड़ पौधे रोपित किए गए, जिसमें सजावट के फूल, फलदार पेड़ तथा छायादार वृक्ष जैसे गुड़हल, नीम, बोगन बेलिया, गुलाब, जामुन, बबूल आदि शामिल है। यूथ एवं इको क्लब प्रभारी डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की आसपास के पारिस्थितिक तंत्र में पेड़ पौधों का रखरखाव बहुत जरूरी है जिससे हमारे पर्यावरण का संरक्षण होगा इसके उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट कार्य के रूप में एक अभिलेख तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें वे अपने आसपास लगाए गए पौधों की संख्या तथा अपने निकटवर्ती गांव का भ्रमण करते हुए इस बात का अवलोकन करेंगे कि यहां कौन-कौन से वृक्ष पेड़ पौधे एवं झाड़ियां पाई जाती है। ततपश्चात उसकी एक सूची तैयार की जाएगी। ग्रीष्म अवकाश के बाद उक्त कार्य अवलोकित किया जाएगा। ग्रीष्मकल के दौरान छात्र-छात्राएं अपने आसपास के हरे भरे वातावरण का अवलोकन करते हुए किस प्रकार स्वस्थ जीवन शैली को अपना सकते हैं। इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि आज के उनके द्वारा जो पौधा लगाया जा रहा है हम सब उसका रख रखाव करेंगे। हर वर्ष लाखों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाते हैं किंतु उनका उचित रखरखाव न करने के कारण वह मुरझा कर सुख जाते हैं और समाप्त हो जाते हैं अतः वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका नियमित पालन पोषण भी जरूरी है ताकि वे पौधे से पेड़ के रूप में फल फूल सके।
श्री सुभाष चंद्र त्यागी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम न केवल हरे भरे वातावरण का निर्माण करें बल्कि अपना भविष्य भी सुरक्षित करें।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया।
इस अवसर पर श्री अनवारुल हुसैन, श्रीमती गीता रानी, डॉ नीतू रस्तोगी, श्री ब्रह्मपाल सिंह, श्री अनुज कुमार, श्री नौशाद, श्रीमती पूनम, श्री जावेद, श्री महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *