04 नवंबर, 2025

 देहरादून

मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय समन्वय समिति ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉयीज़ एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) जिसका उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन भी एक अंग है, की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि केंद्र सरकार निजीकरण प्रक्रिया को रोकती नहीं है और निजीकरण के लिए पेश किए गए बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 को तत्काल वापस नहीं लेती है, तो देश के सभी प्रांतों से बिजली कर्मचारी और इंजीनियर आगामी 30 जनवरी को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल रैली आयोजित करेंगे।

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि मुंबई बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले राष्ट्रीय समन्वय समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में शैलेंद्र दुबे, पी. रत्नाकर राव, मोहन शर्मा, सुदीप दत्ता, के. अशोक राव, कृष्णा भोयूर, लक्ष्मण राठौड़, संतोष खुमकर और संजय ठाकुर शामिल थे।

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय समन्वय समिति ने किसान और सामान्य उपभोक्ता संगठनों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाकर बिजली निजीकरण और बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चे की पहली बैठक आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होगी।

एसोसिएशन ने बताया कि 30 जनवरी को दिल्ली में होने वाली विशाल रैली और देशव्यापी आंदोलन के अभियान के तहत 15 नवंबर से 25 जनवरी तक देश के सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारियों, किसानों और उपभोक्ताओं के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

एसोसिएशन ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वय समिति ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉयीज़ एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) की मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल किसान-विरोधी, उपभोक्ता-विरोधी और कर्मचारी-विरोधी बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 को वापस ले। निर्णय लिया गया कि यदि भारत सरकार उनकी आवाज नहीं सुनती है तो देश भर के 2.7 मिलियन बिजली कर्मचारी और इंजीनियर बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 और बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।

इस बैठक में बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई। बिजली कर्मचारियों, किसानों और सामान्य उपभोक्ताओं के साथ संयुक्त मोर्चा बनाकर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसानों और मजदूरों के साथ संयुक्त आंदोलन शुरू करने के लिए दिसंबर 2025 में दिल्ली में एनसीसीओईईई कोर कमेटी के साथ संयुक्त किसान मोर्चा और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन्स के नेताओं की संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सभी राज्यों में नवंबर, दिसंबर और जनवरी में एनसीसीओईईई के राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ताकि निजीकरण और बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ कर्मचारियों और इंजीनियरों को जुटाया जा सके, तथा 30 जनवरी 2026 को “दिल्ली चलो” का आह्वान किया जाएगा। एसोसिएशन ने बताया कि निजीकरण के बाद बिजली दरें इतनी ऊंची हो जाएंगी कि वे किसानों और सामान्य उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर हो जाएंगी।

एसोसिएशन ने कहा कि संशोधन विधेयक की धारा 14, 42 और 43 के माध्यम से निजी कंपनियों को सरकारी बिजली वितरण कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके बिजली आपूर्ति करने का अधिकार दिया जा रहा है, तथा बदले में वे सरकारी डिस्कॉम्स को केवल नाममात्र का व्हीलिंग चार्ज देंगी। एसोसिएशन ने कहा कि इससे सरकारी क्षेत्र में बिजली वितरण का अंत शुरू हो जाएगा।

एसोसिएशन ने कहा कि इस संशोधन विधेयक के तहत निजी कंपनियों पर सार्वभौमिक बिजली आपूर्ति की बाध्यता नहीं होगी। इसका प्रतिकूल परिणाम यह होगा कि निजी कंपनियां सरकारी कंपनी के नेटवर्क का उपयोग करके लाभकारी औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करेंगी, जबकि किसानों और गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी सरकारी बिजली वितरण निगमों पर रहेगी। फलस्वरूप सरकारी बिजली वितरण कंपनियां दिवालिया हो जाएंगी और उनके पास बिजली खरीदने या अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं रहेगा।

एसोसिएशन ने कहा कि बिजली संविधान की सातवीं अनुसूची में समवर्ती सूची के तहत सूचीबद्ध है, जिसका अर्थ है कि बिजली मामलों में केंद्र और राज्य सरकारों के समान अधिकार हैं। इस संशोधन विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार बिजली मामलों में राज्यों के अधिकार छीन रही है, तथा बिजली वितरण और टैरिफ निर्धारण में केंद्र सरकार का सीधा हस्तक्षेप होगा, जो संघीय ढांचे और संविधान की भावना के विरुद्ध है।

*महासचिव*
*उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *