03 जून 2025, दिन मंगलवार

 

परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परमश्रद्धेय आचार्य बालकृष्णजी द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE ADVANCE) में संस्थान का यश वैभव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों के अभिनंदन हेतु विशेष यज्ञ आयोजन किया गया।

इस सुअवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा परमादरणीया डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’ ने कहा कि जिस प्रकार तपोवन सभी को अभीष्ट सिद्धि प्रदान करता है । उसी प्रकार आचार्यकुलम् भी विद्यार्थी की साधना को अवश्यमेव सफल करता है, समय अवश्य थोड़ा कमोबेश लग सकता है ।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 विद्यार्थियों में से 31 प्रतिशत अर्थात 05 विद्यार्थियों ने अखिल भरतीय स्तर पर सम्मानित स्थान अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की है।

संस्थान के सफल विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आर्यमन(AIR-2395) का रहा।
अनघ(AIR 9991) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही शुभम(AIR-12304/OBC-2927), आलोक(AIR-14154/OBC-3481) ने क्रमशः
तीसरा-चौथा और आर्येन्द्र(AIR-27846) ने पाँचवाँ स्थान अर्जित कर सफलता पाई।

ग्रीष्मकालीन अवकाश होने पर भी इस अप्रतिम सफलता के अपार हर्ष से गद्गद विद्यर्थियों व अभिभावकों के बधाई सन्देश निरंतर संस्थान व सफल विद्यार्थियों को मिलते ही जा रहे हैं।
आचार्यकुलम् की प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी, पतंजलि कैरियर अकादमी के प्रमुख श्री प्रदीप डागर जी, स्वामी अर्जुनदेव जी, उप-प्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा जी तथा मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित दानी जी ने भी विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएँ व शुभाशीष प्रदान किए।

उक्त सुअवसर पर आचार्य व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *