हरिद्वार -शासन द्वारा स्थानान्तरण सूची निर्गत करते हुए I.P.S. अजय सिंह को दिया गया S.S.P. देहरादून का जिम्मा* *बतौर S.P. क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार में तैनात I.P.S. रेखा यादव को सौंपी नई S.P. चमोली की जिम्मेदारी* *नई जिम्मेदारी मिलने पर पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया शानदार विदाई कार्यक्रम* *फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य के लिए दी गई शुभकामनाएं* *अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते श्री अजय सिंह ने सेट किए नए माइल स्टोन* *विदाई पर अधिकारी गण ने दोबारा साथ काम करने की जताई इच्छा* *पुलिस कार्यालय हरिद्वार* दिनांक 13.09.2023 की देर शाम उत्तराखण्ड शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के सम्बन्ध में जारी नवीनतम तैनाती सूची के तहत जनपद हरिद्वार में बतौर एस.एस.पी. जिम्मेदारी सम्हाल रहे आई.पी.एस. अजय सिंह को एस.एस.पी. देहरादून एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक I.P.S. रेखा यादव को एस.पी. चमोली की जिम्मेदारी दी गई है। जनपद हरिद्वार में लगातार क्राइम के विरुद्ध सख्त रुख इख्तियार कर सुखी एवं समृद्ध समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत ऑफिसर्स के नई तैनाती में रवाना होने से पूर्व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के पूरे जनपद से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। विदाई कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथ काम करने के दौरन के अपने अनुभव साझा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए श्री अजय सिंह व श्रीमती रेखा यादव के साथ पुनः काम करने की ईच्छा जताई। श्री अजय सिंह द्वारा इस दौरान सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार जताते हुए जनपद हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया। श्रीमती रेखा यादव द्वारा भी नवीन तैनाती पर रवाना होने से पूर्व जनपद हरिद्वार में मिले अनुभव को बेशकिमती बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *