दिनांक 21 दिसंबर,2023
हरिद्वार: जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टीकाराम मलेठा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक, बेसिक) खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त विकास खण्ड अधिकारियों से अनुरोध करते हुये आई0टी0 सैल, समाज कल्याण, देहरादून के पत्र दिनांक 05 दिसम्बर,2023 का हवाला देते हुये अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछडी जाति/ई0बी0सी0 पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति की विद्यालय/संस्थान के प्रमुख तथा संस्थान के नोडल अधिकारी का बायोमेट्रिक प्रकिया पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि वर्तमान तक 742 संस्थानों में से केवल 150 संस्थानों के प्रमुख/नोडल अधिकारियों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण ही हो पाया है, जबकि बायोमेट्रिक की प्रकिया समयबद्ध है।
श्री टी0आर0 मलेठा ने यह भी अवगत कराया कि इस तथ्य को ध्यान मंे रखते हुये जिन विद्यालयों/संस्थानों के प्रमुख एवं नोडल अधिकारियों द्वारा अभी तक अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नही कराया गया है, उनके प्रमाणीकरण हेतु विकासखण्डवार- बहादराबाद,लक्सर एवं हरिद्वार शहरी क्षेत्र हेतु दिनांक 22 दिसम्बर,2023 को, भगवानपुर एवं रूडकी हेतु दिनांक 23 दिसम्बर,2023 तथा नारसन एवं खानपुर हेतु दिनांक 26 दिसम्बर,23 को प्रातः 10 से 05 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आगे यह भी जानकारी दी है कि सम्बन्धित संस्थानों के प्रमुख/नोडल अधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक न कराये जाने पर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र संस्थान/विद्यालय द्वारा ऑनलाईन अग्रसारित किये जाने संभव नही होगे। इसके अतिरिक्त संस्थान के प्रमुख/नोडल अधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण हेतु आधार की छाया प्रति एवं अपने संस्थान की प्रोफाइल अपडेट/के0वाई0सी0 कराना भी अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *