दिनांक 21 दिसंबर,2023
हरिद्वार: जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव ने अवगत कराया है कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता एवं बेस्ट रूलर होम स्टे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों- जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के अन्तर्गत पिथौरागढ़ के सरमोली गांव को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज चयनित किया गया था। प्रतियोगिता में ऐसे ग्राम जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि स्वयं अथवा पर्यटन विभाग में सम्पर्क कर जिला स्तर पर 31 दिसम्बर,2023 तक प्रतियोगिता के लिये आवेदन कर सकते हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के लिए 8 कैटेगरी-हैरिटेज, एग्री टूरिज्म, क्राफ्ट, रिस्पॉसिबल टूरिज्म, वाईब्रेट विलेज, एडवेंचर टूरिज्म, कॉम्यूनिटी बेस्ड टूरिज्म, वैलनेस में आवेदन किये जा सकते हैं तथा बेस्ट रूलर होमस्टे प्रतियोगिता हेतु 14 कैटेगरी-वाईब्रेट विलेज, ग्रीन, कॉम्यूनिटी ड्राइव, वूमेन लीड यूनिट, हेरिटेज एण्ड कल्चर, फार्म स्टे, कॉटेज, आयुर्वेद एण्ड वेलनेस, वर्नाकुलर आर्किटेक्चर, ऑल इनक्लूसिव प्रैक्टिसेज, क्लस्टर, रिस्पॉसिबल प्रैक्टिसेज, ट्री हाउस, विला में आवेदन किये जा सकते हैं।
श्री सुरेश यादव ने बताया कि जनपद हरिद्वार के सभी ग्राम प्रधान, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हों, इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिये पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट https://www.rural.tourism.gov.in/ एवं क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के मोबाइल- 8755302708 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *