हरिद्वार-गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग संकाय में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए संकायाध्य्क्ष प्रो० विपुल शर्मा ने बतया कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देशय दुर्घनाओं से बचने के लिए जागरूक करना है। यांत्रिकी विभाग के प्रभारी डॉ० संजीव लांभा ने स्वयंसेवको को मशीनो को उपयोग में लाने से पहले उसके सुऱक्षा पहलुओं को ध्यान रखना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल ने बताया की राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस साल इस दिवस की थीम “फोकस ऑन सेफ्टी लिडरशीप फोर ESG एक्सीलेंस” है। कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा के माध्यम से लोगो को सुरक्षा , स्वस्थ्य एवं पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूक किया गया।डॉ० लोकेश जोशी ने स्वयंसेवको को इंजीनियरिंग के विभिन्न उपकरणों में सावधानी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुब्रत कुमार यशवंत , विजय कुमार सिंह , आशीष मधुप , करन यादव , अमोल शुक्ला , हर्ष शर्मा , विनोद सिंह समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु,कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने संकाय को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *