हरिद्वार
आज दिनांक 04 मार्च 2024 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के रिकार्ड्स को डिजिटाइज़ किये जाने हेतु तैयार किये गए LokOS App से सम्बंधित दिनांक 04-07 मार्च 2024 तक सम्पादित की जाने वाली 04 दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य श्री बालकृष्ण, के साथ उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनुज गोयल, वित्त नियंत्रक श्री भूपेंद्र प्रसाद कांडपाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय तथा NRLM-NMMU के राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक श्री प्रभात द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती स्मृति सरन, उप-सचिव सुश्री निवेदिता प्रसाद द्वारा वर्चुअली सम्बोधित करते हुए LokOS की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला में देश के 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए पतंजलि योगपीठ सह-संस्थापक आचार्य श्री बालकृष्ण जी द्वारा NRLM द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों
एवं गतिविधियों की सराहना करते हुए पतंजलि को National Resouce Organization (NRO) के रूप में चयनित करने हेतु धन्यवाद् व्यक्त किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि पतंजलि द्वारा भी 10 लाख महिला शक्ति के साथ योग शिक्षिकाओं के रूप में देश के विभिन्न राज्यों में कार्य किया जा रहा है। पतंजलि द्वारा किये जा रहे कार्यों को डिजिटाइज़ किये जाने पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा NRLM द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों को LokOS App के माध्यम से डिजिटाइज़ करने हेतु सहयोग किये जाने की बात कही गयी।
USRLM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनुज गोयल द्वारा डिज़िटाइज़ेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि माननीय प्रधानमत्री जी के संकल्प के अनुरूप USRLM द्वारा की जा रही गतिविधियों लखपति दीदी, LokOS आदि पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। LokOS द्वारा समूहों के कार्यों को डिजिटाइज़ किया जाना भी माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को सिद्ध किये जाने की शुरुआत है।
कार्यशाला के प्रथम दिवस NRLM-NMMU के राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक श्री प्रभात द्वारा LokOS एंट्री के साथ ही समूहों के लेन-देन की प्रविष्टियों पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को बताया गया।
कार्यशाला का सञ्चालन करते हुए USRLM के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय द्वारा USRLM द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए 04 दिवसीय कार्यशाला के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में NRLM-NMMU के प्रबंधकों तथा NIRD&PR हैदराबाद से आये मास्टर ट्रेनर्स के साथ ही USRLM के राज्य एवं जनपद स्तर के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *