हरिद्वार

गुरुकुल कांगड़ी सैम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की योग एवं प्राणायाम से हुई। उसके बाद स्वयंसेवको को युवा सर्वेक्षण का कार्य आबंटित किया गया। युवा सर्वेक्षण में 15 -29 वर्ष के ऐसे युवाओ का नाम अंकित किया जाना था जो न तो औपचारिक शिक्षा में हो और न ही रोजगार में है। स्वयंसेवको में अयान, निखिल, शौर्य , विश्वास, मेहुल , नीलेश , मोहित चन्दन, प्रांजल , आशीष मधुप, सौरभ , साहुल गोस्वामी, हर्ष तोमर, शिवम् राज, सुनील , विश्वास , सुधांशु , बिकास कुमार, अंकित ने 244 जुग्गियो में जाकर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मयंक पोखरियाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत स्वयंसेवको ने बस्ती में जाकर महिला को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवको ने महिला को विभिन्न योजनाओ के बारे में भी बताया जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। इस साथ ही स्वयं सेवको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर अभिगृहित मलिन बस्ती बजरीवाला में जाकर पाठशाला में 1 -1 घण्टे पढ़ाया। बौद्धिक सत्र बेटियों को समर्पित था जिसमे बस्ती से बेटियों को बुलाया गया जिसमे उनको सामान्य ज्ञान पर चर्चा की गयी। इस दौरान बेटियों ने कविता , अंग्रजी वर्णमाला आदि सभी को सुनाई। कार्यक्रम में बेटियों के अभिभावको को बेटियों को पढ़ाने के लिए एवं उनको उच्च शिक्षा तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयसेवक अमोल शुक्ला ने बताया बेटियां एक नहीं बल्कि दो घरों और समाज को रोशन करती हैं। उन्हें हमेशा उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। यह जागरुकता से ही संभव हो सकता है।सांस्कृतिक सत्र में मोहित सांडिल्य , ओमेर ने , अमोल शुक्ला आदि ने लोकगीत , राष्ट्र अराधाना , लोकसंस्कृति पर अपनी प्रस्तुति एवं विचार साझा किया। सांस्कृतिक सत्र में इलेक्ट्रिकल विभाग के लोकेश भारद्वाज ने स्वयसेवको प्रस्तुति का लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक सत्र का संचालन संजीव कुमार एवं अयान ने किया। शिविर में दलनायक सुब्रत कुमार यशवंत एवं विजय कुमार सिंह व्यवस्था कार्य में लगे रहे। कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु , कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार एवं संकायाध्यक्ष प्रो0 विपुल शर्मा ने इकाई चार को चौथे दिन के समापन की शुभकामनाये प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *