हरिद्वार समाचार– पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत मातृशक्ति की बैठक त्रिमूर्ति नगर में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रचारक श्री अमित जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की। बैठक में पूर्व व प्रथम महापौर तथा महामंत्री पर्यावरण समिति कुंभ 2021 श्री मनोज गर्ग जी तथा श्री आशुतोष शर्मा जी संयोजक, पर्यावरण समिति कुंभ 2021,, डॉ विपिन यादव जी जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ,,डॉक्टर संगीता गौड़ जिला प्रमुख महिला विंग,, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,, श्री डॉक्टर मनीष जी, सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि तथा रेखा जी ,, संयोजक मंडल सदस्य मातृशक्ति श्रीमती कामिनी शर्मा जी, श्रीमती अरुणा बंसल जी ,श्रीमती सुषमा चौहान जी तथा श्रीमती गोमती मिश्रा जी आदि उपस्थित रहे तथा आदरणीय जिला प्रचारक श्री अमित जी तथा श्री मनोज गर्ग जी के द्वारा, इको ब्रिक बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने पर  बच्चों को पुरस्कृत किया । कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका युविका को   तथा प्रत्यूषा सैनी  को पुरस्कार प्रदान किया ।श्री मनोज गर्गजी ने ,,उपस्थित मातृशक्ति को सिंगल टाइम यूज़  प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का आह्वान किया तथा किस तरह से वह ईको ब्रिक बनाकर पॉलिथीन को यहां वहां ना फेंककर या कूड़ेदान में  ना डाल कर,, प्लास्टिक की खाली बोतल में भरकर,, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य घर में रहकर ही कर सकती हैं यह संदेश दिया तथा बच्चों को और महिलाओं को कपड़े के थैले का वितरण किया और उन्हें उनका ही उपयोग करने की सलाह दी। जिला प्रचारक श्री अमित जी ने व  डॉ विपिन यादव जी  व डॉक्टर संगीता गौड़ जी ने संयुक्त रुप से मातृशक्ति व बच्चों को पॉलिथीन व वन टाइम यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प दिलवाया तथा उनसे आग्रह किया कि वह सभी पर्यावरण गतिविधि में अपने अपने घरों में रहकर भी दायित्व का निर्वाह कर सकती हैं अपने बच्चों को पॉलीथिन व प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचा सकती हैं । डॉ संगीता गौड़ जी  ने,, महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रमुख कार्यकर्ता कहा क्योंकि  इस अभियान का प्रारंभ घर से ही होगा ,,और महिलाएं यदि जागरूक होंगी तो परिवार के अन्य लोगों में भी जागरूकता आएगी।जिला प्रचारक श्री अमित जी ने,, महिलाओं को,, अपने परिवार के साथ साथ,,समाज व देश के प्रति ,,भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया ।इस अवसर पर नीतू कश्यप, सारिका यादव, डॉ भारती, एडवोकेट शिखा सैनी, शाइस्ता खान, सोनिया अरोड़ा, रश्मि चमोली ,प्रेमलता मौर्य ,सुमन सिंह, रेनू सैनी, कुसुम लता, मुनेश, मनीषा ,कमला नेगी, रीना धीमान सुनीता सैनी, उमा सिंघल कुसुम धीमान ,सपना धीमान, सीमा तोमर, बबीता मलिक ,सुमन भट्ट आदि उपस्थित रहे। डॉ विपिन यादव जी व सरिता सिंह ने,, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *