हरिद्वार— मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड, डॉ0 एस0एस0 संधु ने रविवार को हरिद्वार का औचक भ्रमण किया। अपने भ्रमण के दौरान मा0 मुख्य सचिव सर्वप्रथम डाम कोठी पहुंचे, जहां जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। यहां से मा0 मुख्य सचिव लोक सेवा आयोग परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन तथा लोक सेवा आयोग परिसर स्थित अन्य ब्लॉकों का गहन निरीक्षण किया तथा परीक्षा भवन एवं अन्य ब्लॉकों के रखरखाव आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0 संधु ने परीक्षा भवन एवं अन्य ब्लॉकों का निरीक्षण करने के पश्चात लोक सेवा आयोग भवन में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ0 राकेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार तथा लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।


बैठक में मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0 संधु को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के चयरमैन डॉ0 राकेश कुमार ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में कराये जाने वाले कार्यों-सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक हेतु टाईप-5 ए व बी के दो आवास, टाईप-3 के दो ब्लॉक(12 आवास), टाइप-4 का एक ब्लॉक(04 आवास), पुरानी लाइब्रेरी को तोड़कर भूतल पर पार्किंग एवं प्रथम तल पर दो मा0 सदस्यों एवं उनके स्टॉफ हेतु कार्यालय बनाया जाना, परीक्षा भवन के चतुर्थ तल पर स्थित बड़े हॉल को विभाजित कर परीक्षा एवं सेवा अनुभाग हेतु आधुनिक कार्यालय बनाना, आवासीय परिसर में कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जाना, मा0 अध्यक्ष महोदय एवं 04 मा0 सदस्यों के कार्यालय कक्ष/सेमिनार कक्ष का नवीनीकरण/आधुनिकीकरण किया जाना, मुख्य मार्ग तथा आयोग कार्यालय के विभिन्न स्थानों पर संकेत चिह्न(साइनेज बोर्ड) लगाये जाना, आयोग परिसर का लैण्ड स्केपिंग किया जाना, परिसर के अतिथि गृह का नवीनीकरण किया जाना, परीक्षार्थियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था, आधुनिक तकनीक से युक्त प्रवेश द्वार बनाया जाना, आयोग कार्यालय के आधुनिकीकरण के अन्तर्गत वाई-फाई जोन स्थापित करना, नव निर्मित पुस्तकालय भवन में ऑडियो/विजुअल, मल्टी मीडिया हॉल कम आडिटोरियम निर्मित किया जाना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी।
डॉ0 एस0एस0 संधु ने लोक सेवा आयोग में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा इन कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में अपना अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस दिन परीक्षा का आयोजन किया जाता है, उस दिन रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे में एक काउण्टर खुलना चाहिये ताकि परीक्षा देने जो छात्र यहां आते हैं, उन्हें परीक्षा स्थल तक पहुंचने तथा परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने हरिद्वार में संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) का परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की, जिस पर सभी ने सहमति जताई।
लोक सेवा आयोग परिसर पहुंचने पर मुख्य सचिव का स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
मुख्य सचिव ने इस अवसर पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के विजिटर बुक में भी हस्ताक्षर किये।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा सहित पुलिस, प्रशासन तथा लोक सेवा आयोग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *