हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार से यूक्रेन देश में निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों के परिजनों से हुई वार्ता के क्रम में उन्हें श्रेणीवार विभाजित करते हुये अवगत कराया है कि श्रेणी-ए में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन में फंसे हैं, श्रेणी-बी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं तथा श्रेणी-सी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से हरिद्वार(भारत) पहुंच चुके हैं,को रखा गया है।
श्रेणी-ए में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन में फंसे हैं, के सम्बन्ध में बताया गया कि केवल एक छात्र श्री अनमोल गुप्ता यूक्रेन में फंसे हैं, उनके भाई से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन के लविव शहर में फंसे हैं तथा वहां से नजदीकी बार्डर पर पहुंचने की योजना बना रहे हैं।
श्रेणी-बी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं, जिनकी संख्या-10 है, के परिजनों से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन से विभिन्न देशों के बार्डर पर सुरक्षित पहुंचे चुके हैं, उनमें श्री विशाल कुलवारिया, श्री अनुराग रोहिल, श्री मोहम्मद आमिर, श्री बासू गोयल, श्री यशवन्त सिंह, श्री शुभम देशवाल, श्री आरिब अंसारी, श्री देवानिक, श्री अक्षय सती, श्री आशुतोष शर्मा हैं।
श्रेणी-सी में जनपद के ऐसे छात्र/व्यक्ति, जो यूक्रेन से हरिद्वार पहुंच चुके हैं, के सम्बन्ध में उनके परिजनों के माध्यम से जानकारी दी गयी कि वे सुरक्षित हरिद्वार/भारत पहुंच गये हैं, जिनकी संख्या 32 है, जिनमें- श्री जिशान, श्री कुर्बान अली, श्री अनस, श्री कन्हैया, कंचन कुकरेती, मो0 शाकिर, मो0 रहीम, श्री शुभम चौहान, श्री कृष्णा यादव, श्री तोहिब अहमद, श्री मन्थन अस्टवाल, मो0 अहमद गौर, श्री आफताब अहमद, श्री निपुल चौधरी, श्री सोइब अली, सुश्री मानसी उदिता सिंह, सुश्री खुशी सिंह, श्री अदनान खान, सुश्री अंजली कुमारी, श्री आर्येन्द्र सिंह, श्री परमेश्वर पंवार, श्री देवांश कुमार, श्री पारस सैनी, श्री वैभव कुमार सैनी, श्री आर्यन चौधरी, श्री आयुश कुमार, श्री दानिस अली, श्री अभिषेक कुमार, श्री नूर आलम, श्री आशीष पंवार, सुश्री नंदनी शर्मा, श्री विवेक राठौर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *