12.05.2024

 

आज एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जगजीतपुर, हरिद्वार में ‘अंतरराष्ट्र्ीय नर्सेस दिवस‘ बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी व निदेशक श्री विकास गुप्ता ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। नर्सिंग विभागाध्यक्ष काजल राठौर ने बताया कि आज के दिन नर्सिंग स्टॉफ के लिये समारोह का आयोजन होता है जिसमें नर्सिंग में पढने वाले छात्र छात्राओं को शपथ दिलायी जाती है कि वे निष्ठावान बनकर ईमानदार, कर्तव्यपरायणता के साथ अपने इसे सेवाओं को हमेशा तत्परता से करते रहेंगे। श्री संदीप चौधरी ने इस अवसर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से कहा कि सभी इसी प्रकार निरन्तर ईमानदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का का पालन करें और इसी सेवा भाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में नर्सिंग की छात्रा आरती ने सरस्वती वंदना एवं पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने नर्सिंग के कार्य प्रणाली पर एक नुक्कड नाटिका का मंचन किया जिसमें सुहेल, निशु, नावेद, शीतल एवं विशाखा शामिल रहे। एक अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति में शीतल व विशाखा ने पंजाबी नृत्य व कुमारी अंजली ने गढवाली नृत्य किया। निर्णायक मण्डल द्वारा नुक्कड नाटिका टीम को प्रथम, सरस्वती वंदना में आरती को द्वितीय, गढवाली नृत्य के लिये कुमारी अंजली को तृतीय स्थान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को श्री संदीप चौधरी द्वारा ट्र्ॉफी व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन आरती एवं विशाखा ने किया।
इस आयोजन में काआर्डिनेटर तारा सिंह, वंदना, रीमा, पूजा, उमराव सिंह, अजय रावत आदि शिक्षकगण व स्टॉफ सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *