देहरादून समाचार – आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर प्रत्येक सप्ताह सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमलोगों द्वारा 13 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें मुख्यरूप से शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने, भूमि पर कब्जा दिलाने तथा रोड कटिंग का मुआवजा सहित जमीन की पैमाईश को लेकर उठाई गई। जनसुनवाई में साईलोक जीएमएस रोड देवेन्द्र सिंह, फरमान सिद्धकी, थैना कालसी के विरेन्द्र तोमर, आशीष कुशवाह ने शस्त्र लाईसेंस की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी शस्त्र को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एके सिन्हा तपोवन एन्कलेव द्वारा खाले पर हो रहे अवैध तरीके से कब्जा करने की शिकायत की इस पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाल्टा के अनिल दत्त ने अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र प्रस्तुत किए इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बुजुर्ग रतन सिंह ने पीएमजीएसवाई के माध्यम सैसा समाई सम्पर्क मार्ग निर्माण में गौशाला एवं पैदल रास्ता खराब होने तथा प्रयुक्त भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई इस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई कालसी को दूरभाष के माध्यम से तत्काल मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। खिलानंद गैनपाल ने करनपुर में दुकान पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को सिविल कोर्ट में मामला दर्ज करने को कहा। निंरजनपुर माजरा के चिल्ड्रन माॅर्डन एकेडमी के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर कार्मिकों के वेतन को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज कराने को कहा। इसके अलावा शिमला रोड की आशा जखमोला के जूनियर स्तर पर पदोन्नति मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *