हरिद्वार, 15 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नवरात्रों में धार्मिक आयोजनों के लिए प्रत्येक जिले को एक लाख रूपए दिए जाने की घोषणा का संत समाज ने स्वागत किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत करते हुए अखिल भारती अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ऐसे फैसले कोई संत ही ले सकता है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से धर्म संस्कृति से लोगों का जुड़ाव और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। बाघंबरी पीठ प्रयागराज व बिल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि नवरात्रों में यूपी के सभी जिलों में अखंड रामचरित मानस, दुर्गा सप्तशती पाठ, माता की चैकियों और जागरणों का आयोजन किए जाने से सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। शक्ति स्वरूपा मां भगवती समस्त संसार का कल्याण करती है। नवरात्रों में वृहद स्तर पर मां भगवती का गुणमान किए जाने से समस्त जगत का कल्याण होगा और सनातन धर्म संस्कृति को विश्व स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। यूपी के सीएम के इस फैसले से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज, निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत केशव पुरी, महंत राधे गिरी, महंत दिनेश गिरी, महंत रवि पुरी, दिगंबर गंगा गिरी, ऋषि रामकृष्ण, स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी अनंतानंद गिरी, स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री, साधुबेला पीठाधीश्वर महंत गौरीशंकर दास, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने भी योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *