हरीद्वार

आज दिनाँक 14/03/2023 को ग्राम अलीपुर के नंबरदार फार्महाउस में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से एवं “प्रथम संस्था” के सौजन्य से विज्ञान दिवस के उपलक्ष में शैक्षणिक विशाल मेला ( मेगा फेयर ) का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर अपर प्राइमरी ( कक्षा 6-8 तक )के बच्चों द्वारा मॉडल्स को प्रस्तुत किया गया तथा इस कार्यक्रम में भाषा ( हिंदी ), गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान के मॉडल के जरिए समुदाय से आये लोगों तथा विभिन्न विद्यालयों से आये अतिथि गण व समुदाय प्रतिनिधियों ने इन मॉडल का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपरोक्त विषयों पर आधारित अवधारणाओं को संक्षिप्त रूप से समझा तथा मॉडल के द्वारा करके देखने के बाद और अच्छी तरह से समझा। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अलीपुर ( सीमा जी व प्रधानपति मेहंदी हसन ) जी द्वारा फीता कटवाकर व दीप प्रज्वलित करवाकर किया गया । सभी अतिथिगणों का बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के छात्र – छत्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रथम संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बालकराम राजपूत जी के द्वारा सभी को “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के सहयोग एवं “प्रथम संस्था” के सौजन्य से क्रियान्वित सभी कार्यक्रमों की इस शैक्षिक सत्र 2022-23 में विशेष उपलब्धियों तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था की टीम से डाटा मैनेजर श्री विपिन कुमार, मास्टर ट्रेनर आशा रानी, मास्टर ट्रेनर कुलदीप कुमार, रूबी रानी, दीक्षा शर्मा एवम अन्य सदस्य अमित कुमार , मंजु रानी, अमरपाल जी , लक्ष्मी शर्मा , गौतम कुमार जी , बसत कुमार , नेहा जी, पुरण जोशी, आरती, निहारिका, निखत ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था के सदस्यों के साथ बहुत से अतिथियों जिनमें राव अफाक अली ( पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य )
विभिन्न विद्यालयों से
प्रवीन कपिल ( प्रधानाध्यापक रा० प्रा० वि० अलीपुर)
कविता धीमान व शिखा चौहान (रा.प्रा. वि. अलीपुर)
वर्षा चौहान व शर्मिला जी ( रा० प्रा० वि० बागोवाली )
दिनेश चौहान ( रा० प्रा० वि० रोहलकी)
सरिता मालिक ( रा० क० जु० हा० स्कूल रोहलकी )
गीता पाल, शारदा वर्मा, रवि जी ( रा० उ० प्रा० वि० इब्राहिम पुर )
जे० पी० पांडेय० ( रा०प्रा०वि० हेत्तमपुर )
सुमन सेमवाल व रेखा झा जी ( रा० उ० प्रा० वि० रावली महदूद )
महिला एवं बाल विकास विभाग से
सुनीता जोशी, नीलम रावत, ( आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ) एवं अन्य कार्यकत्री एवं समस्त ग्रामवासियों ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *