भैरव बाबा की पूजा अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं।- महंत प्रेमदास

भैरव बाबा के आशीर्वाद से दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा कुंभ मेला-महंत कौशलपुरी

हरिद्वा समाचार- महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही व्यक्ति का कल्याण संभव है। शिष्यों को ज्ञान की प्रेरण देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले शिव स्वरूप संतों की शरण में आने वाले व्यक्ति का कल्याण निश्चित रूप से होता है। कनखल स्थित भैरव मंदिर में आायोजित संत समागम को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि भैरव बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। आने वाली विपदाएं स्वतः ही दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की तैयारियां कुंभ मेला प्रशासन लगातार कर रहा है। धर्मनगरी में होने वाला कुंभ मेला दिव्य भव्य व आलोकिक होना चाहिए। संत समाज लगातार कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कुंभ मेले के अधिकारियों से विचार विमर्श कर व्यवस्थाएं लागू कराने की भरपूर कोशिशें कर रहा है। उन्होंने कहा कि कनखल क्षेत्र के आश्रम अखाड़ों मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण के काम तेजी के साथ पूरे किए जाएं। आधे अधूरे निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरे होने चाहिए। भैरव बाबा के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भैरव अष्टमी पर दो दिन मंदिर में अनुष्ठान किए जाते हैं। भैरव बाबा के नाम का सिमरन करने से कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि कनखल स्थित आश्रमों के सौन्दर्यकरण का काम संत महापुरूषों के दिशा निर्देशों पर ही होना चाहिए। समस्त कुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं त्वरित की जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। कुंभ मेले के अधिकारी आश्रम अखाड़ों के प्रबंधकों से आश्रमों की सफाई व्यवस्था, शौचालय, बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा कर हल निकालने के प्रयास करें। कोरोना काल अवश्य ही भैरव बाबा के आशीर्वाद से समाप्त होगा। प्रदेश में खुशहाली तरक्की लौटकर आएगी और कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। म.म.स्वामी कपिलमुनि महाराज व महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज सदैव ही भक्तों का कल्याण करते हैं। श्रद्धालु भक्तों को धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ दिलाने के प्रयास भी महंत कौशलपुरी महाराज लगातार करते चले आ रहे हैं। संत महापुरूषों के तप बल से महाकुंभ मेला अवश्य ही सकुशल संपन्न होगा। समाजसेवी रामसागर जायसवाल ने सभी संतजनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महंत देवानंद सरस्वती, स्वामी धीरेंद्र पुरी, स्वामी महेश पुरी, स्वामी आलोक गिरी, महंत तूफान गिरी, स्वामी रूद्रपुरी, समाजसेवी अजय कुमार, पूर्व सभासद संजय शर्मा, हरीश शेरी, डा.अशोक कुमार, अमित वालिया, दिनेश वालिया, डा.त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *