हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आज दिनांक 23 मार्च 2024 को शिविर का सातवा दिवस है, पर समापन समारोह समपन्न हुआ। यह शिविर ग्राम कटारपुर स्थित विद्या देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 17 मार्च 2024 से आयोजित था। समापन्न समारोह में स्वयं सेवियों ने रंगारंग कार्यक्र म प्रस्तुत किये। जिसमें मनन मल्होत्रा ने होली के पर्व पर गीत प्रस्तुत किया, प्रियांशी एवं रिया ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, प्रकृति बडोला ने मां, मां की ममता और उसके मातृत्व के ऊपर स्वयं से कविता लिखकर के व उसको गाकर के प्रस्तुत किया।ं इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने कार्यक्र म अधिकारियो, शिक्षक गणों, विद्यालय के प्रबंधक कमेटी एवं स्वंय सेवियों को शुभकामनाए देते हुए अपने सम्बोधन में स्वंय सेवियों का मनोबल बढ़ाते हुए इसी प्रकार सामाजिक उत्कृष्ट कार्य करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गांव के वरिष्ठतम एवं माननीय शिक्षक समाजसेवी श्री सुदेश चैहान जी जो कि विद्यालय के प्रबंधक भी हैं, ने भी स्वंय सेवियों द्वारा किये गये जन जागरूकता रैली एवं इनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए अपने विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी स्वंय सेवियों द्वारा किये गये कार्यो का अनुकरण करने का दिशानिर्देश दिया, समापन के अवसर पर स्वयं सेवियों द्वारा एकत्रित किए गए वोटर आईडी आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड जिनके नहीं बने हैं, का आंकड़ा एकत्रित कर कार्यक्र म अधिकारी उमराव सिंह द्वारा प्रबंधक महोदय सुदेश चैहान जी जोकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी हैं, उनको सौपा गया। कार्यक्र म अधिकारी उमराव सिंह ने अपने सहयोगियों से मिलकर संयुक्त रूप से स्वयं सेवीयों से संकल्प करवाया, क् िभविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे एवं जो सामाजिक कुरीतियों हैं, उनको दूर करने का आजीवन प्रयास करेंगे एवं अन्य को भी इस और अनुमोदनाथ प्रयास करते रहेंगे। इस उपलक्ष पर विद्या देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती शारदा चैहान के साथ प्रवक्ताओं में श्री ओमवीर, अंकित, शुभम, श्रीमती गीता चैहान एवं मिस प्रतीक्षा एवं संस्थान की तरफ से शिक्षक गणों में अन्य कार्यक्र म अधिकारी मिस मीनाक्षी सिंगल, श्रीमती दीपाली अग्रवाल व श्री स्वप्निल शर्मा सहित स्वंय सेवियों में पालकी, रूद्राक्ष, आहना चैधरी, अंजली, निहारीका, अभिषेक इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *