हरिद्वार समाचार– अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को सभी धर्म संप्रदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बेगुनाह हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे रोकने में नाकाम सिद्ध हो रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए तथा पश्चिम बंगाल को सेना के हवाले करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में अराजक तत्व हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कई हिन्दुओं की हत्या कर दी गयी है। लूटमार आगजनी की जा रही है। महिलाओं पर भी अत्याचार किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह बेहद निंदनीय है। सभी धर्म समुदाय के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रित व्यवस्था को प्रभावित करने की नीयत से हिंदुओं को निशाना बनाकर सरकार काम कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सभी धर्म समुदाय की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। हिंदुओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता रखना गलत है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल पश्चिम बंगाल पर कठोर निर्णय लेकर शांति व्यवस्था को बहाल करें और हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाएं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने देश के सभी धर्माचार्यो से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में सभी केंद्र सरकार का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *