हरिद्वार-एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में 73 वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ
मनाया गया। ध्वजारोहण प्रातः 9ः30 बजे संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने किया, तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं स्टाॅफगण ने राष्ट्र्गान में भाग लिया। संस्थान के निदेशक डा0 अंशुल शर्मा ने सविंधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन शुभांग वालिया ने किया। हिन्दी विभाग की शिक्षिका सुनिती त्यागी ने हिन्दी व शिक्षक शुभम जोशी ने अंग्रेजी में कविता पाठ किया।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने अपने सम्बोधन में सरहद पर शहीद होने वाले वीर जवानों की कुर्बानी को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।
इस आयोजन में प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, रितु मोदी, उमराव सिंह, तारा सिंह, ललित जोशी, डा0 तृप्ति अग्रवाल, दीपशिखा, गाथा भाटी, नेहा टाॅक, वर्णिका नागर, समीक्षा, पूजा वर्मा, शुभम शर्मा, वैभव, राहुल शर्मा, गौरवभूषण, आदि शामिल रहे।