हरिद्वार: खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग में रन फॉर यूनिटि दौड़ का आयोजन किया गया।
रन फॉर यूनिटि दौड का शुभारम्भ श्री पी० एल० शाह, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह दौड़ रानीपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर देवपुरा चौक होते हुये आउटडोर स्टेडियम भल्ला कालेज हरिद्वार में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटि दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के बालक/बालिकाओं एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किये गये।
रन फॉर यूनिटि दौड का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा सम्पन्न किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वचन रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है, सभी प्रतिभागियो को भविष्य में और अधिक मेहनत करने पर बल दिया।
  इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री अनुराग राठी सहायक प्रशिक्षक, डा० विशाल गर्ग, समाज सेवी, श्री ओम प्रकाश गोनियाल प्रधानाचार्य भल्ला कॉलेज, श्री महेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य, श्री मनमोहन डबराल, श्री प्रभाकर थापा, श्री कुलदीप आशवाल, डा० नरेश चौधरी, शिखा बिष्ट, सहायक प्रशिक्षक, ईशा श्रीमती राधिका श्री विशाल चौधरी, एथलेटिक्स, श्री सागर रावत, रेड क्रास सोसाएटी हरिद्वार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *