कनखल हरिद्वार
नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
कनखल पुलिस द्वारा इसी अभियान के क्रम में दिनांक 12.06.2025 को आरोपी तूनीनाथ उर्फ टोनी पुत्र सतपाल निवासी काली की ढाल सफेरा बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून 36.95 ग्राम अबैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
*नाम पता आरोपी*
तूनीनाथ उर्फ टोनी पुत्र सतपाल निवासी काली की ढाल सफेरा बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून।
*बरामदगी-*
36.95 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 विपिन कुमार
2.हे0का0 प्रमोद
3.कां0 दीपक
4.कां0 सुनील चौहान