हरिद्वार

दिनांक 30/8/23 को रसियावड श्यामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर अमित शर्मा द्वारा थाना श्यामपुर पर तहरीर दी की 29/8/23 की रात्रि को उनकी साइट रसियावद से अज्ञात चोरों द्वारा निर्माणधीन फ्लाईओवर से लोहे की सरिया, लोहे की प्लेट सहित (करीब 12 कुंतल) सामान चोरी हो गया जिस संबंध में थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

चोरी का तत्काल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित दो चोरों तथा चोरी का माल खरीदते हुए कबाड़ी से उक्त घटना से संबंधित चोरी का सारा माल बरामद किया गया ।

सम्मिलित तीन व्यक्तियों को चोरी के माल तथा घटना में प्रयुक्त रेड़ा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों से सघनता से पूछताछ की जा रही है।

*बरामदगी माल मशरूका*
1. 32 एमएम सरिया 32 पीस
2.बेस जैक 15 पीस
3.लोहे की प्लेट 1
4.सरिया अलग अलग साइज
5 .चोरी में प्रयुक्त रेहड़ा

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. नेत्रपाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम टांट वाला थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

2. धीरज पुत्र शीशराम निवासी सज्जनपुर पीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

3. आबिद पुत्र मोहम्मद निवासी मन कुआं थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश (कबाड़ी)

*पुलिस टीम-*
01.श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष श्यामपुर
02. उ0नि0 , शशि भूषण जोशी
03. उप नि0अंशुल अग्रवाल
04. का० रविन्द्र भंडारी
05. एचजी ब्रह्मपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *