रुड़की. हरीद्वार
अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाकर असमाजिक तत्वों को पैदल करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच दिनांक 04.04.2023 को पुलिस टीम ने ढण्डेरा रुड़की में छापेमारी करते हुए 10 व्यक्तियों को सट्टे की खाई बाई करते हुए दबोचा। उक्त सभी के विरुद्व कोतवाली रुड़की पर जुआ अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 264/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1 – *ओमप्रकाश पुत्र सुमेरु निवासी ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार*
2- *जिलेदार पुत्र खलील निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0*
3- *रतन लाल पुत्र रुलाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0*
4- *राजू पुत्र चमेल सिह निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0*
5- *कपिल पुत्र विजयपाल निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0*
6- *प्रवीन पुत्र दयाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0*
7- *अनिल पुत्र सुन्दर लाल निवासी भक्तो वाली झबरेड़ा जनपद हरिद्वार*
8- *नीटू पुत्र नकली राम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार*
9- *गयूर पुत्र दिलशाद निवासी पुरकाजीद जिला मु0नगर उ0प्र0*
10- *मुरसलीन पुत्र निसार निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार*
*बरामदा माल-*
सट्टा पर्ची व 19620/- रुपये
*पुलिस टीम-*
1-SHO रुड़की महेश जोशी
2-SI भवानी शंकर पंत
3-HC मेजर सिह-
4-HC तेजेन्द्र सिह-
5-HC प्रदीप भण्डारी-
6-C डोडी सिह-
7-C.Dr निरज राणा